youtube to mp3 songs कैसे डाउनलोड करें ये सवाल कई लोगो के पास होता है आज हम उसका ही जवाब लेकर आए है इस आर्टिकल को पढ़ कर आप यूट्यूब के किसी भी विडिओ का youtube to mp3 320kbps कर सकेगें वो भी बड़ी आसानी से कुछ ही स्टेप में।
आजकल यूट्यूब सोशल मीडिया में सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है कोई भी नया गाना सबसे पहले यूट्यूब में रिलीज़ किया जाता हैं हँलाकि आप उसे फ्री में डाउनलोड करके अपने पास ऑफलाइन सेव कर सकते हैं पर फिर भी वो आपके SD कार्ड में डाउनलोड नहीं ही होते केवल यूट्यूब में ही देखा जा सकता है।
और न ही इसे किसी और को शेयर किया जा सकता है इस कारन से उस विडिओ को youtube to mp3 320kbps में कन्वर्ट किया जाता है। ताकि हम उसे अपने फोन की मेमोरी में सेव कर लें और किसी को भी शेयर कर लें या कभी भी बिना इंटरनेट के सुन लें।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे की आप बड़ी आसानी से youtube to mp3 में कन्वर्ट कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों के जरिए अब बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में भी किसी भी वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर पाएंगे।
वैसे तो youtube to mp3 डाउनलोड करने के लिए बहुत सारे तरीके है जिनमें कनवर्टर टूल के माध्यम से यूट्यूब वीडियो को MP3 में बदल दिया जाता है। लेकिन बहुत सारे टूल ऐसे भी हैं जो MP3 बनाने की जगह आपके कंप्यूटर या मोबाइल में वायरस ला सकते हैं।
इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टूल्स की और वेबसाइट की बात करेंगे जिसमें बिना किसी परेशानी के आप यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर पाएंगे और आपके फोन या कंप्यूटर में कोई वायरस भी अटैक नहीं कर पाएगा।
यह वेबसाइट और एप्लीकेशन बहुत समय से इंटरनेट में उपलब्ध है और बहुत से लोग इसका इस्तेमाल youtube to mp3 में कन्वर्ट करने के लिए करते हैं। जिस वेबसाइट की हम बात कर रहे हैं उसके जरिए यूट्यूब टू एमपी3 सॉन्ग डाउनलोड करना बहुत ही सरल है, क्योंकि इसमें आपको अपने फोन या कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।
आप अपने क्रोम ब्राउजर में इस वेबसाइट को ओपन करके किसी भी यूट्यूब वीडियो का यूआरएल डालकर उसका MP3 डाउनलोड कर सकते हैं आइए जानते हैं यह कौन सी वेबसाइट है।
इस वेबसाइट का नाम है
Table of Contents
Y2mate.com
यहां हम आपको कुछ ऐसे स्टेप बताएंगे जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी यूट्यूब वीडियो को youtube to mp3 में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पूरी तरह पढ़ना होगा।
Y2mate.com इस वेबसाइट को 2009 में बनाया गया था ,और तब से यह लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है। स्टेप बाय स्टेप जानते हैं आपको कैसे अपने यूट्यूब वीडियो का MP3 डाउनलोड करना है।
स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपनी क्रोम ब्राउजर पर Y2 mate.com को ओपन करके रखना है इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको सबसे पहले जिस भी यूट्यूब वीडियो को MP3 में कन्वर्ट करना है। उसका लिंक यहां पर दिखाए गए बॉक्स पर डालें।
स्टेप 2
अपनी यूट्यूब वीडियो का लिंक आपने जिस बॉक्स में डाला है उसके नीचे स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है। स्टार्ट बटन पर क्लिक करते ही आपको वह यूट्यूब वीडियो सामने दिखाई देने लगेगा और उसके सामने ही एक MP3 का बटन भी दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 3
MP3 बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे MP3 128 kb दिखाई देगा और उसके सामने डाउनलोड का बटन भी होगा। डाउनलोड के बटन पर क्लिक करने के बाद बॉक्स ओपन होगा ,और थोड़ी लोडिंग होने के बाद एक और डाउनलोड MP3 का बटन दिखाई देगा। जिसमें आपको क्लिक करना है।
स्टेप 4
MP3 डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपका यूट्यूब वीडियो MP3 के रूप में डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और इसी तरीके से आप इस Y2mate.com की सहायता से किसी भी यूट्यूब वीडियो को youtube to mp3 में डाउनलोड कर सकते हैं।
आइए जानते हैं इस Y2mate.com के अलावा और किस जगह से आप अपना यूट्यूब वीडियो MP3 के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
Best YouTube to Mp3 Converters
Vidmate – MP3 Conveter
इस कनवर्टर स्टूल के माध्यम से आप अपने बड़े से बड़े वीडियो का भी MP3 में कन्वर्ट करके MP3 के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं अब अपने यूट्यूब पर किसी भी पसंदीदा गीत भाषण या स्टैंड अप कॉमेडी को MP3 के रूप में अपने फोन की स्टोरेज में सेव करके रख सकते हैं .
iTubeGo – YouTube Downloader
iTubeGo एक ऐसा यूट्यूब डाउनलोडर है जो आपकी यूट्यूब वीडियो से संगीत, वीडियो ,चैनल प्लेलिस्ट आदि को 20 से ज्यादा अलग-अलग रूपों में जैसे MP4,MP3,MP4,flac आदि में परिवर्तित कर देता है यह विंडो ,एंड्राइड ,आईओएस ,मैप सभी में आसानी से चल जाता है।
इस डाउनलोडर में एक खास बात और है कि यह फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर आदि हजारों वेबसाइटों के वीडियो डाउनलोड कर देता है वह भी 8k वीडियो क्वालिटी तक। यह कन्वर्टर डाउनलोड स्पीड को ट्रेन एक्स तक बढ़ा देता है
YtMp3 – YouTube टू MP3 Converter
यह भी एक प्रकार का यूट्यूब डाउनलोडर और कनवर्टर है जो यूट्यूब के किसी भी वीडियो को डाउनलोड करता है और उसे कई रूपों में youtube to mp3 converter –yt1 कर देता है।
Ythub – YouTube to MP3 Converter
इस कनवर्टर में बाकियों से कुछ अलग बात है इसमें आप को यूट्यूब वीडियो का लिंक डरने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप सीधे ही इसमें अपने डाउनलोड करने वाले वीडियो को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस कनवर्टर में यूट्यूब वीडियो को सीधे तौर पर खोजने की अनुमति है। इस कारण यह कनवर्टर दूसरों से ज्यादा अच्छा कहा जा सकता है
4k YouTube to MP3 – Free YouTube to Mp4 Converter
4k YouTube to MP3 कनवर्टर यूट्यूब वीडियो के लिंक को एक क्लिक में MP3 फाइलों में बदल देता है इस कनवर्टर के माध्यम से डाउनलोड किए गए ट्रैक को आप अपने स्मार्टफोन टेबलेट या किसी भी ड्राइव में रख सकते हैं। और कहीं भी इसका इस्तेमाल youtube to mp3 converter –yt1 के रूप में कर सकते हैं।
Go MP3 – YouTube MP3 Converter
यह कनवर्टर यूट्यूब वीडियो को youtube to mp3 में कन्वर्ट करके डाउनलोड करने में उपयोगकर्ता को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करता है आप यूट्यूब के किसी भी वीडियो को अपनी पीसी, टेबलेट ,मोबाइल आदि में फाइलों के रूप में सेव कर सकते हैं।
MP3 Juice – MP3 Music Download / youtube to mp3 320kbps
MP3 Juice एक मुख्य यूट्यूब म्यूजिक डाउनलोडर जो आपको कुछ स्टेप के साथ यूट्यूब की किसी भी वीडियो को youtube to mp3 320kbps में कन्वर्ट करने की अनुमति देता है। ये कन्वर्टर 320 kbps तक उच्च गुणवत्ता वाले MP3 को सपोर्ट करता है।
यह रहे कुछ youtube to mp3 कनवर्टर और डाउनलोडर जिसकी सहायता से आप कहीं भी कभी भी किसी भी यूट्यूब वीडियो को youtube to mp3 में बदल कर अपने फोन की मुख्य मेमोरी में डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से।
आशा करते हैं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इससे आपकी सहायता हुई होगी। ऐसे ही तरह तरह की जानकारियों को सरल और हिंदी भाषा में जानने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क जरूर कर लीजिए। हम यहां बहुत ही अच्छे अच्छे विषयों पर रोज आर्टिकल पोस्ट करते हैं।
ताकि आपको बहुत ही सरल भाषा में एक अच्छी जानकारी मिल सके। यहां तक आने के लिए आपका धन्यवाद !
आपका दिन शुभ हो !
Psychology Facts in Hindi – 54 टॉप साइकोलॉजी फैक्ट इन हिंदी
TOP 10 CRYPTOCURRENCY EXCHANGES IN 2022 – WHERE YOU CAN INVEST EASILY
ReplyForward |