You are currently viewing Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Table of Contents

विश्व के शीर्ष 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे हिंदी में

एयरपोर्ट या हवाई अड्डा उस स्थान विशेष को कहा जाता है ! जंहा हवाई जहाज , हेलीकॉपर आदि अपनी उड़ान भरते और उतरते हैं। किसी भी एयरपोर्ट में कम से कम एक हवाई पट्टी अवश्य होती है। ( हवाई पट्टी वे मार्ग होते है जंहा से वायुयान अपनी उड़ान भरते हैं )

वर्तमान समय में एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण स्थान के रूप में जाना जाता है। क्यों की हवाई यात्रा ही एक मात्र ऐसा विकल्प है ! जिसमे दो स्थानों की दूरी को सबसे कम समय में पूरा किया जा सकता है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

आज के समय में हवाई जहाज से यात्रा करना काफी सस्ता और तेज़ विकल्प बन गया है ! और इन्ही कारणों से हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

इसी कारण आज बड़े से बड़े एयरपोर्ट भी बनाए जा रहे हैं। आपको एक एयरपोर्ट में ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए गाड़ियों का सहारा लेना पड़ता है ! क्योंकि ये सैकड़ो एकड़ में फैले हुए हैं।

इस आर्टिकल में हम पूरी दुनिया में सबसे बड़े हवाई अड्डों के बारे में जानेंगे ! जिनका क्षेत्रफल इतना है की पूरा का पूरा शहर इनमे समा जाए।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

तो चलिए जानते है क्षेत्रफल के आधार पर दुनिया के 10 सबसे बड़े एयरपोर्ट।

Bullet train के बारे में कुछ रोचक तथ्य, facts about bullet train in Hindi

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

स्वर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Suvarnabhumi International Airport

देश – बैंककॉक , थाईलैंड

क्षेत्रफल – 32.4 वर्ग किमी (12.51 वर्ग मील )

स्वर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इस लिस्ट में 10 वें स्थान पर आता है।

स्वर्णभूमि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Suvarnabhumi International Airport

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक स्थित यह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट ! जिसका सांस्कृतिक नाम स्वर्णभूमि एयरपोर्ट रखा गया है ! यह दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है । यह एयरपोर्ट दुनिया में 17 वें नंबर का व्यस्तम एयरपोर्ट है , वहीँ एशिया में 11 वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

यह एयरपोर्ट कुल मिला कर 3240 हेक्टेयर या 8000 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। अपने इस विशाल फैलाव के कारण ही यह दक्षिणी एशिया में सबसे बड़ा (क्षेत्रफल की दृस्टि से ) एयरपोर्ट कहलाता है।

इस एयरपोर्ट को 15 सितंबर 2006 को केवल घरेलु उड़ानों के लिए खोला गया था ! बाद में 28 सितंबर 2006 को इसे घरेलु के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी खोल दिया गया ! 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार इस एयरपोर्ट ने उस साल करीब 60 मिलियन यात्रियों को संभाला। यह एयरपोर्ट 95 एयरलाइनों के साथ प्रमुख एयरकार्गो हब भी है।

एयरपोर्ट पर भारतीय और बौद्ध संस्कृति साफ़ नजर आती है ! इस एयरपोर्ट में भारतीय संस्कृति में प्रचलित कथानुसार समुद्र मंथन की विशाल प्रतिमा को बनाया गया है ! जो पूरी तरह से खास थाई शैली में बनी है। समुद्र मंथन की यह विशाल प्रतिमा अनायास ही सबका मन मोह लेती है ! और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचती है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

नया साल 1 जनवरी को क्यों मनाया जाता है?

कायरो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Cairo International Airport

देश – कायरो (काहिरा ) , इजिप्ट ( मिस्र )

क्षेत्रफल – 36.3 वर्ग किमी (14 वर्ग मील )

कायरो इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 9 वें स्थान पर आता है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

यह एयरपोर्ट काहिरा का प्रमुख एवं मिस्र का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है ! और यह अफ्रीका में जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट के बाद दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। इस एयरपोर्ट का कुल क्षेत्रफल लगभग 37 वर्ग किमी है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

विश्व के शीर्ष 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे हिंदी में

Longest bus journey in the world, दुनिया की सबसे लंबी बस यात्रा, Kolkata to London bus

शंघाई पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Shanghai Pudong International Airport

देश – शंघाई , चाइना

क्षेत्रफल – 39.9 वर्ग किमी (15.4 वर्ग मील )

शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 8 वें स्थान पर आता है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

यह एयरपोर्ट शंघाई स्थित दो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में से एक है। और यह अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह उड़ानों का संचालन करता है। यह हवाई अड्डा लगभग 40 वर्ग किमी या 10000 एकड़ में फैला हुआ है ! जिसका संचालन शंघाई एयरपोर्ट अथॉरटी के द्वारा किया जाता है।

यह एयरपोर्ट चीन का तीसरा ,एशिया का पांचवा वहीँ दुनिया का आंठवा व्यस्ततम एयरपोर्ट है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Smallest tiger reserve in India

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट- George Bush Intercontinental Airport

देश – ह्यूस्टन ,संयुक्त राज्य अमेरिका

क्षेत्रफल – 44.5 वर्ग किमी (17.19 वर्ग मील )

जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 7 वें स्थान पर आता है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

इस एयरपोर्ट का मूल नाम ह्यूस्टन इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट था ! जिसे 1997 में अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्लू बुश के नाम पर जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट रखा गया। यह एयरपोर्ट 10000 एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ है ! जिसमे 5 रनवे या हवाईपट्टी बनी हुई हैं।

जॉर्ज बुश इंटरकांटिनेंटल एयरपोर्ट ! यूनाइटेड एयरलाइन्स के सबसे ज्यादा यात्रियों को संभालने वाले एयरपोर्टस में से एक एयरपोर्ट है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

आप भी बोलते हैं बात बात पर OK ? जानिए क्या है इसका मतलब

बीजिंग डैक्सिंग अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Beijing Daxing International Airport

देश – बीजिंग , चाइना

क्षेत्रफल – 46.6 वर्ग किमी (18 वर्ग मील )

बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 6 वें स्थान पर आता है।

Beijing Daxing International Airport

यह एयरपोर्ट बीजिंग और लैंगफैंग ,हेबेई प्रान्त के अंतिम छोर पर स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है ! बीजिंग स्थित , बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यह बीजिंग का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जो मुख्य एयरपोर्ट के दबाब को कम करने हेतु बनाया गया है।

बीजिंग डैक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट को स्टारफिश के नाम से जाना जाता है। इसका निर्माण 30 जून 2019 को पूरा हुआ और 26 सितंबर 2019 से इसका परिचालन शुरू कर दिया गया। 5 सालो के निर्माण समय के बाद बना इसका टर्मिनल 7500000 वर्ग फुट में फैला है ! जो दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल बिल्डिंग एयरपोर्ट टर्मिनल है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

विश्व के शीर्ष 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे हिंदी में

वाशिंगटन डलेस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Washington Dulles International Airport

देश – वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका

क्षेत्रफल – 48.6 वर्ग किमी (18.75 वर्ग मील )

वाशिंगटन डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर आता है।

Washington Dulles International Airport

वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट ,डाउनटाउन वाशिंगटन, डीसी के पश्चिम में स्थित एक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट 1962 में खोला गया जिसका नाम अमेरिका के 52 वें विदेश मंत्री रहे जॉन फोस्टर डलेस के नाम पर रखा गया।

यह एयरपोर्ट लगभग 11800 एकड़ में फैला हुआ है। और यह वाशिंगटन महानगरीय क्षेत्र में तीन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है। एयरपोर्ट आकार और सुविधाओं मामले में यह तीनो एयरपोर्ट्स से बड़ा है। कई नॉनस्टॉप इंटरनेशनल उड़ानों के कारण ही इस एयरपोर्ट को इस क्षेत्र का अंतर्राष्ट्रीय हवाई केंद्र के रूप में जाना जाता है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi
Washington Dulles International Airport

ऑरलैंडो अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Orlando International Airport

देश – ऑरलैंडो, संयुक्त राज्य अमेरिका

क्षेत्रफल –  53.8 वर्ग किमी (20.78 वर्ग मील )

ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 4 स्थान पर आता है।

Orlando International Airport

ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा , डाउनटाउन ऑरलैंडो, फ्लोरिडा से 10 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह राज्य का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट और संयुक्त राज्य अमेरिका का दसवां सबसे व्यस्तम एयरपोर्ट है।

यह एयरपोर्ट मध्य फ्लोरिडा क्षेत्र के लिए एक प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जो 13096 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Washington Dulles International Airport

डलास/फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- Dallas/Fort Worth International Airport

देश – डलास, TX संयुक्त राज्य अमेरिका

क्षेत्रफल –   69.6 वर्ग किमी (26.88 वर्ग मील )

Dallas/Fort Worth International Airport

डलास/फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 3 स्थान पर आता है।

डलास/फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अमेरिकन एयरलाइंस का सबसे बड़ा हब है। डेनवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में यह दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट कुल 17207 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है।

इस एयरपोर्ट का खुद का अपना डाकघर , अपनी पुलिस, अग्नि सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं हैं। विमानों के परिचालन के हिसाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। वहीँ 2020 की रिपोर्ट के अनुसार यात्री ट्रैफिक के हिसाब से दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

डेनवर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट-Denver International Airport

देश – डेनवर, संयुक्त राज्य अमेरिका

क्षेत्रफल – 135.7 वर्ग किमी (53.09 वर्ग मील )

डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 2 स्थान पर आता है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

इस एयरपोर्ट को स्थानीय रूप से DIA के नाम से जाना जाता है। यह हवाई अड्डा मुख्य रूप से डेनवर, कोलोराडो,और ग्रेटर फ्रंट रेंज अर्बन कॉरिडोर को अपनी सेवा प्रदान करता है। यह एयरपोर्ट 33,531 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। अपने इस क्षेत्रफल के कारण ही यह उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है।

2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया का आठंवा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है वहीं ! यात्री ट्रैफिक के हिसाब से अमेरिका का तीसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है।

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

किंग फहद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट- King Fahd International Airport

देश – दम्मम, सऊदी अरब

क्षेत्रफल – 776 वर्ग किमी (299.61वर्ग मील )

किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट इस लिस्ट में 1 स्थान पर आता है।

King Fahd International Airport

सऊदी अरब स्थित यह एयरपोर्ट बड़े फासले से क्षेत्रफल के हिसाब से पूरी दुनिया में सबसे बड़ा हवाई अड्डा है। जिसे 28 नवंबर 1999 को वाणिज्यिक यातायात के लिए खोल दिया गया ।

इस एयरपोर्ट का नाम सऊदी अरब के पूर्व राजा फहद इब्न अब्दुलअज़ीज़ के नाम पर रखा गया है। जिनके शासन काल में इसका निर्माण व उद्घाटन हुआ। यह एयरपोर्ट सऊदी अरब का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। इस हवाईअड्डे के पास खुद का लगभग 776 वर्ग किमी का क्षेत्र है, जो 191753.8 एकड़ के समान है।

इस हवाईअड्डे के विशाल क्षेत्र के अंदर मज़्जिद , पौधों की नर्सरी ,और हरे भरे भरे खेत आदि शामिल हैं।

अपने विशाल क्षेत्रफल के बाद भी यह हवाईअड्डा सालाना केवल 9.7 मिलियन यात्रियों की मेज़बानी करता है। जो इस एयरपोर्ट को यातायात के मामले में विश्व के शीर्ष 100 हवाईअड्डों से भी बाहर रखता है।

King Fahd International Airport

Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi

भारत में दिल्ली के पास बन रहे ज़ेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के बनने के बाद ! यह भारत का सबसे बड़ा ,व दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन जाएगा। भारत में सबसे बड़ा हवाईअड्डा कहे जाने के बाद भी ! यह दुनिया के सबसे बड़े किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से क्षेत्रफल की दृस्टि से 25 गुना अधिक छोटा होगा।

कैसा लगा आपको हमारा यह ( Top 10 Biggest Airports in the World in Hindi/ विश्व के शीर्ष 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे हिंदी में ) आर्टिकल Comments में बता सकते हैं। हम ऐसे ही तरह तरह के विषयों पर अपने आर्टिकल लाते रहेंगे

हमारा यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद !

डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन परिचय | Rajendra Prasad biography in Hindi

दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ?

सऊदी अरब का किंग फहद एयरपोर्ट दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। यह दम्मम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से मशहूर है। 

भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन है?

भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है , पर 2023 तक जेवर एयरपोर्ट के बनने के बाद यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट?

एशिया में सबसे बड़ा एयरपोर्ट किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। यह सऊदी अरब में स्थित है। फहद एयरपोर्ट एशिया का ही नहीं दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। इसका कुल क्षेत्रफल 77,66 हेक्‍टेयर है।

विश्व का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा 2022 ?

2021 में  अटलांटा हार्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट दुनिया का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा रहा।

भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा?

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा  दिल्ली में स्थित, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल भारत का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, बल्कि दुनिया का 12 वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी है।

भारत में कुल कितने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है?

देश में इस समय कुल 29 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport in India) हैं। इसमें से सबसे अधिक 4 -4  अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तमिलनाडु और केरल राज्य में हैं।

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply