You are currently viewing Google Pay Se Recharge Kaise Kare – सभी तरह के रिचार्ज केवल 1 मिनट में

Google Pay Se Recharge Kaise Kare – सभी तरह के रिचार्ज केवल 1 मिनट में

Google Pay Se Recharge Kaise Kare – आज के युग को मोबाइल का युग कहना गलत नहीं होगा । आप अपने बड़े से बड़े काम भी मोबाइल की सहायता से ही कर लेते हैं । इंटरनेट ने आज हमारे बहुत से काम को काफी आसान कर दिया है, पर मोबाइल में इंटरनेट चलाने के लिए आपको अपने मोबाइल को रिचार्ज करना जरूरी होता है ।

इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज और मोबाइल से होने वाले अन्य रिचार्ज के बारे में बात करेंगे । वैसे तो मोबाइल फोन को रिचार्ज करने के लिए कई तरीके हैं ,आप कई तरीकों से अपना मोबाइल रिचार्ज करते होंगे , लेकिन आज हम Google Pay Se Recharge Kaise Kare उस पर बात करेंगे ।

Google Pay se mobile recharge kaise karte hain

यह तो आप सब जानते हैं कि आज इंटरनेट का जमाना है और लगभग बहुत से काम ऑनलाइन ही घर बैठे किए जा सकते हैं। ऐसे ही आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही अपने मोबाइल का रिचार्ज, अन्य बिल पेमेंट बहुत सी चीजें कर सकते हैं ।
अब ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना काफी आसान हो चुका है, आप 1 से 2 मिनट के अंदर ही खुद से गूगल पे की सहायता से किसी भी तरह का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं ।

गूगल पे की मदद से मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको कभी-कभी कैशबैक भी प्राप्त हो जाता है ।
तो आइए जानते हैं क्या है गूगल पे और कैसे आप गूगल पे की सहायता से चंद मिनटों में अपने मोबाइल बिल ,बिजली बिल्स आदि का भुगतान कर सकते हैं ।

गूगल पे के द्वारा अपने मोबाइल को रिचार्ज करना बहुत ही सरल है, लेकिन उसके लिए आपके फोन में गूगल पे का ऐप इंस्टॉल होना चाहिए पर सबसे पहले जानते हैं ।

Read it also- HDFC Kids Advantage Account – बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए

Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Recharge Kaise Kare

गूगल पे क्या होता है

गूगल पे ,एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है । जिसे गूगल कंपनी द्वारा विकसित किया गया है । गूगल पे, अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने में सक्षम बनाता है , कोई भी गूगल पे उपयोगकर्ता अपने फोन ,टेबलेट या स्मार्ट घड़ी की सहायता से अपने बहुत से ऑनलाइन भुगतान कर सकता है । इन्हीं भुगतानों में से एक हे गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ।

google pay se recharge karne ke fayde | गूगल पे से रिचार्ज करने के फायदे

google pay se phone recharge kaise kare | google pay se mobile recharge kaise karte hain

  • गूगल पे से रिचार्ज करने पर निश्चित ही आपको कुछ ना कुछ कैशबैक ऑफर मिल जाता है ।
  • गूगल पे से मोबाइल रिचार्ज करने पर मिले हुए कैशबैक का आप पुनः इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • गूगल पे से रिचार्ज करना अन्य दूसरे एप्लीकेशन के मुकाबले कम समय लगता है ।
  • गूगल पे से रिचार्ज करने पर आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित होता है ।
  • किसी वजह से रिचार्ज फेल हो जाने पर आपका पैसा गूगल पे के वॉलेट पर तुरंत ही वापस आ जाता है ।
  • गूगल पे से आप घर बैठकर रिचार्ज कर सकते हैं ,जिससे आपको दुकानों में लंबी लाइन नहीं लगना पड़ता ।
  • गूगल पे से ऑनलाइन रिचार्ज करने पर आपको किसी प्रकार की कैश की जरूरत नहीं पड़ती ।

गूगल पर से रिचार्ज कैसे करें | How To Recharge In Google Pay

google pay use kaise kare | Google Pay Se Recharge Kaise Kare

गूगल पे, के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके पास आवश्यक कुछ चीज है जरूर होनी चाहिए जैसे-

  • मोबाइल फोन पर गूगल पे एप्लीकेशन का इंस्टॉल होना ।
  • मोबाइल नंबर का आपकी बैंक अकाउंट से लिंक होना ।
  • आपका एटीएम आपके पास होना या गूगल पेपर अकाउंट लिंक होना ।
Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Recharge Kaise Kare

Google Pay Se Recharge Kaise Kare

गूगल पे से फोन रिचार्ज कैसे करें | Google Pay Se Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे एप्लीकेशन डाउनलोड करके उसका सेटअप कर ले ।
  • अब अपने फोन में गूगल पे ऐप ओपन कर ले ।
  • गूगल पर एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको business & bill का ऑप्शन दिखाई देगा ।
  • थोड़ा नीचे जाने पर आपको recharge का बटन दिखाई देगा उसके ऊपर clik करें ।
  • अब enter mobile number का बटन दबाएं और अपना मोबाइल नंबर डालें ।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद mobile operator और circle सेलेक्ट करें – जैसे जिओ, मध्य प्रदेश – एयरटेल, मध्य प्रदेश
    नंबर और ऑपरेटर सर्कल सेलेक्ट करने के बाद continue पर क्लिक करें ।
  • नेक्स्ट पेज पर plan select करें जितने का आपको रिचार्ज करना है ।
  • Plan select करने के बाद पैसे pay करने का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर दें ।
  • आपके गूगल एप से आपका मोबाइल और खाते की जानकारी लिंक हो गई अपना UPI pin डालकर रिचार्ज कंप्लीट करें ।
Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Recharge Kaise Kare

Google Pay Se Postpaid Recharge Kaise Kare | Google Pay Se Phone Recharge Kaise Kare

  • सबसे पहले मोबाइल पर मौजूद गूगल पर एप्लीकेशन ओपन करें ।
  • फिर bil payment ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • यहां postpaid mobile के ऊपर क्लिक करें ।
  • यहां पर दिए गए मोबाइल ऑपरेटर और ऑपरेटर सर्कल सेलेक्ट करें ।
  • अब get start पर क्लिक करें ।
  • अगले पेज पर आपको लिंक account का ऑप्शन दिखाई देगा यहां अपना पोस्टपेड मोबाइल नंबर और नाम लिखकर आगे बढ़े ।
  • अब आपके फोन पर OTP आएगा जिसे यहां पर फिल करें ।
  • अभी यहां linked account का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर clik करते ही आपका अकाउंट जुड़ जाएगा ।
  • आपके अकाउंट को लिंक करने के बाद आपका बकाया पोस्टपेड बिल स्क्रीन पर दिख जाएगा ।
  • Bill pay पर क्लिक करके यूपीआई के माध्यम से अपना बिल पर कर दे ।

Google Pay Se DTH Recharge Kaise Kare | Google Pay से DTH रिचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहले मोबाइल में मौजूद गूगल पर एप्लीकेशन ओपन करके new payment ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इस पेज पर आपको bill payment का बटन दिखाई देगा वहां क्लिक करें ।
  • इस पेज पर आपको डीटीएच/ केबल टीवी के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • अब अपने डीटीएच ऑपरेटर को सेलेक्ट करें जैसे टाटा स्काई ,एयरटेल ,वीडियोकॉन आदि ।
  • अब इस पेज पर अपनी डीटीएच सब्सक्राइबर आईडी और अकाउंट नाम भरकर continue पर क्लिक करें ।
  • इस पेज पर आपको make payment का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें ।
  • आप पेमेंट अमाउंट फिल करके proceed to pay पर क्लिक करें ।
  • आगे यूपीआई पिन डालकर पेमेंट कंप्लीट कर दें आप का रिचार्ज हो जाएगा ।
Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Recharge Kaise Kare

Google Pay Se Fastag Recharge Kaise Kare | Google Pay से फास्ट टैग रिचार्ज कैसे करें

  • फोन पर मौजूद गूगल पर एप्लीकेशन ओपन करके न्यू पेमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें ।
  • अगले पेज पर bill payment के बटन पर क्लिक करें ।
  • यहां आपको fast tag रिचार्ज के ऑप्शन दिखाई देंगे इसे सेलेक्ट करें ।
  • अब आपके सामने फास्ट टैग रिचार्ज बिल का पेज आ जाएगा यहां से अपने बिल को सेलेक्ट करें ।
  • अब अपने vehicle number और अकाउंट नाम भरकर फास्ट टैग को गूगल पर से लिंक करें ।
  • फास्ट टैग का अकाउंट लिंक होने के बाद आपको bill pay का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें ।
  • अब यहां आप पेमेंट अमाउंट डालकर UPI pin की सहायता से पेमेंट कंप्लीट कर दें ,आपका फास्ट टैग गूगल पे की मदद से रिचार्ज हो जाएगा ।
Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Recharge Kaise Kare

Google Pay से रिचार्ज करते समय रखी जाने वाली सावधानियां

गूगल पे पर रिचार्ज करते समय या किसी भी ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए जैसे- ( Google Pay Se Recharge Kaise Kare )

  • अपना यूपीआई पिन किसी को बिना बताए और हमेशा अपने तक ही रखें ।
  • किसी भी रिचार्ज को करने के पहले अपने बैंक अकाउंट को गूगल पर से अच्छी तरह लिंक कर ले ।
  • गूगल पर से मोबाइल रिचार्ज करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसे बहुत कम समय में कोई भी कर सकता है ।
  • गूगल पे से किसी भी रिचार्ज को करने से पहले अपने बैंक अकाउंट को गूगल पे से जोड़ना बहुत जरूरी है ।
  • गूगल पे के द्वारा जो भी पेमेंट होता है वह आपके बैंक से डायरेक्ट कट जाता है ।
  • बैंक अकाउंट लिंक ना होने की दशा में आपको अपना एटीएम नंबर डालकर रिचार्ज करना होता है या अन्य किसी माध्यम से गूगल पर के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करके रिचार्ज किया जा सकता है । ( Google Pay Se Recharge Kaise Kare )

इस तरह गूगल पे की सहायता से बड़ी आसानी से कहीं भी कभी भी किसी भी मोबाइल नंबर पर रिचार्ज किया जा सकता है ।
इस आर्टिकल ( Google Pay Se Recharge Kaise Kare ) में हमने आपको गूगल पर से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें के बारे में बता दिया है ।
अब यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है और एक एक्टिव बैंक अकाउंट है तो आप भी घर बैठकर अपना मोबाइल रिचार्ज या किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं ।

Rupeek Gold Loan Reviews | Rupeek Gold Loan अच्छा या बुरा ?

Next Cryptocurrency To Explode 2023 – CryptoNewsPod

google pay se recharge kaise kare | google pay se jio recharge kaise kare | how to recharge in google pay | mobile ka recharge | mobile recharge kaise karte hain | google pay kaise kare | how to recharge from google pay | how to mobile recharge in google pay | mobile recharge kaise kare | mobile recharge kaise karen | online recharge kaise kare |

online recharge kaise kre | recharge kaise karte hain | recharge kaise karen | recharge kaise kare | google pay kaise kare | google pay use kaise kare | google pay kaise karte hain |in google pay maximum transfer limit | google pay se bill payment kaise kare | google pay se payment kaise kare in hindi | google pay use kaise kare in hindi | google pay se recharge kaise kare in hindi | गूगल पे से रिचार्ज कैसे करे | google pay se tv recharge kaise kare |

How to do DTH recharge from Google Pay | google pay se dish tv setup box ka recharge kaise kare | गूगल पे से रिचार्ज कैसे किया जाता है | गूगल पे से रिचार्ज करने का तरीका | गूगल पे से रिचार्ज कैसे किया जाता है | गूगल पे रिचार्ज | Google Pay Se Recharge Kaise Kare

Google Pay Se Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Recharge Kaise Kare

Leave a Reply