You are currently viewing Facts About Free Fire in Hindi 2022

Facts About Free Fire in Hindi 2022

Facts About Free Fire in Hindi 2022 . .फ्री फायर से जुड़े रोमांचक तथ्य !!

दोस्तों आपने भी कभी ना कभी कोई मोबाइल गेम जरूर खेला होगा । आज दुनिया में हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और उनमें से आधे से अधिक लोग अपने स्मार्टफोन में मोबाइल गेम जरूर खेलते हैं।

आज हमारे पास कई तरह तरह के मोबाइल गेम मौजूद हैं जिनको खेलना शुरू करो तो समय का पता ही नहीं चलता की कब हमें इन मोबाइल गेम्स की लत लग जाती है। और इसका सीधा फायदा होता है गेम डेवलपर्स कंपनी को। यह आर्टिकल ( फ्री फायर ) free fire facts in hindi 2022 पर लिखा गया है ।

Facts About Free Fire in Hindi 2022

आज एक ऐसा ही मोबाइल गेम बहुत ही प्रसिद्ध हो रहा है जिसका नाम है Free Fire ( फ्री फायर गेम )। इस गेम को खेलने वालों की संख्या का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रोजाना करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को खेलते हैं। आपने भी इस गेम का नाम जरूर सुना होगा और शायद आपने Free Fire को खेला भी हो । इस आर्टिकल में हम जानेगे Facts About Free Fire in Hindi 2022

आइये जानते हैं , क्या है ऐसा जो इस गेम को इतना अधिक पॉपुलर बना रहा है ? और यदि आप भी Free Fire गेम के दीवाने हैं तो इस गेम के बारे में जानना तो बनता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire गेम से जुड़े सभी amazing और intresting फैक्ट जानेंगे। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना पड़ेगा।

Table of Contents

Free Fire को बनाने का आईडिया कहाँ से आया

2017 में पब्जी गेम का पीसी वर्जन लॉन्च हुआ , जिसने गेमिंग इंडस्ट्रीज में तहलका मचा दिया। सब जगह केवल पब्जी का ही नाम चल रहा था ,पर यह गेम उस समय केवल कंप्यूटर के लिए बनाया गया था। और लांच होने के साथ ही गेम के दीवानों ने इसे टॉप पर लाकर रख दिया। और इसी कारन हमको यह Facts About Free Fire in Hindi 2022 आर्टिकल लिखना पड़ रहा है ।

इसकी दीवानगी को देखते हुए गरेना कंपनी के मालिक फॉरेस्ट ली ने सोचा कि यदि कंप्यूटर पर चलने वाले इस गेम की पॉपुलरिटी इतनी अधिक हो सकती है तो स्मार्टफोन में चलने वाले गेम को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाएगा। इसी सोच के साथ उन्होंने एक गेम बनाने का निर्णय लिया जो मोबाइल पर खेला जा सके facts about free fire in hindi

What is NFT in Hindi । NFT क्या है आसान भाषा में

Facts About Free Fire in Hindi 2022

क्या है Free Fire ?

Free Fire एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रोयल गेम है जो मोबाइल के लिए उपलब्ध है, जिसकी लोकप्रियता दुनिया भर में फैल चुकी है। यह एक बैटलग्राउंड गेम है जिसका मतलब होता है मल्टीप्लेयर गेम। इस गेम को आप अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं।

इस टीम में आप दुनिया भर के खिलाड़ियों को अपने साथ टीम में ले सकते हैं , इंटरनेट के माध्यम से कोई भी खिलाड़ी किसी भी देश में बैठकर इस टीम का हिस्सा हो सकता है। आप पढ़ रहे हैं Facts About Free Fire in Hindi 2022

Facts About Free Fire in Hindi 2022

किसने बनाया Free Fire Game ? 

इसको बनाने के लिए फॉरेस्ट ली ने garena 111dots Studio (Vietnam) और Omens Studios (Netherlands)  को ऑर्डर दिया । 7 महीने और 300 डेवलपर्स के मेहनत के बाद इस गेम को बना लिया गया और 20 नवंबर 2017 को इस गेम का बीटा वर्जन लांच किया गया फिर अगले महीने 4 दिसंबर, 2017 से यह आम लोगों के लिए गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर रिलीज कर दिया गया।


क्या है स्टोरी Free Fire गेम की ?

इस गेम को एक मूवी से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इसकी स्टोरी में एक ऑर्गेनाइजेशन होता है जिसका नाम FF यानी फ्री फायर होता है। इस ऑर्गेनाइजेशन का एक मकसद होता है जिसके तहत कुछ लोगों को कैद कर उनके माइंड को वाश कर दिया जाता है और उनकी पुरानी यादों को मिटा दिया जाता है ( Facts About Free Fire in Hindi 2022 )

क्रिप्टो करेंसी क्या है | what is crypto currency in Hindi

और उन सभी को एक बैटल के लिए रेडी किया जाता है , बाद में इन्हें प्लेन में बैठा कर पैराशूट के जरिए किसी अनजान आईलैंड पर उतार दिया जाता है। यहां उतर कर खिलाड़ी अपने लिए हथियार और उपकरण की तलाश करते हैं जिससे वो अपने दुश्मनों को मार सके। इस गेम में टीमों को मिलकर दूसरी टीम को मार गिराना होता है।

जो टीम इस आइलैंड पर आखरी तक बची रहेगी वही टीम विजेता कहलाएगी।

Facts About Free Fire in Hindi 2022

Free Fire गेम के नक्शे !

फ्री फायर के तीन आईलैंड या नक्शे होते हैं ,इस गेम में जहां पर इन लोगों को पैराशूट के माध्यम से उतारा जाता है उस आइलैंड को नक्शे के नाम से जाना जाता है। यह तीन तरह के नक्शे में पहला है बरमूडा यह सबसे पुराना नक्शा है जो फ्री फायर गेम मैं ऐड किया गया था।

दूसरा नक्शा है परगेटारी। इस नक्शे में कई इमारतें हैं जहां खिलाड़ी अपने सभी आवश्यक हथियार पा सकते हैं। इसके अलावा यंहा कई रोपवे भी है इनका उपयोग खिलाड़ी इस पूरे आईलैंड को घूमने के लिए कर सकते हैं।

तीसरा नक्शा है कालाहारी यह नक्शा 1 जनवरी 2021 को इस गेम में ऐड किया गया यह एक रेगिस्तानी थीम वाला नक्शा है जो निश्चित रूप से गेम में एक अलग अनुभव देता है।यह आर्टिकल है Facts About Free Fire in Hindi 2022

Facts About Free Fire in Hindi 2022

क्यों Free Fire इतना अधिक प्रसिद्ध है ?

सबसे पहले तो यह एक बैटल गेम है जिसकी दीवानगी प्रतिदिन युवाओं के बीच बढ़ रही है भारत में पब्जी के बैन होने के बाद फ्री फायर में गजब की उछाल देखी गई। हमारे देश में फ्री फायर गेम खेलने वालों की संख्या बहुत अधिक है।

फ्री फायर गेम कम से कम रैम क्षमता वाले मोबाइल में भी बड़ी आसानी से खेला जा सकता है ,इस गेम को पॉपुलर करने में यह वजह बहुत महत्वपूर्ण है इसी के कारण यह गेम आम लोगों तक पहुंच पाया जिनके पास महंगे स्मार्टफोन नहीं थे और ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है।

कौन है Free Fire का मालिक ?

फ्री फायर को गरेना कंपनी द्वारा बनाया गया है इसके फाउंडर फॉरेस्ट ली है और या गेम बनाने का आईडिया भी फॉरेस्ट ली का ही है। फॉरेस्ट ली वर्तमान में गरेना कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ के पद में कार्यरत हैं नतीजतन फॉरेस्ट ली ही फ्री फायर गेम के मालिक हैं

Gangubai Kathiawadi Real Story in Hindi | गंगूबाई काठियावाड़ी की दर्दभरी कहानी

कहां से Free Fire डाउनलोड करें ?

इस गेम को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। भारत में पब्जी के बैन होने के बाद गरेना फ्री फायर भारत में गूगल प्ले स्टोर में नंबर वन गेमिंग ऐप बन चुका है।

अभी तक गूगल प्ले स्टोर में एक बिलियन से भी ज्यादा इसके डाउनलोड हो चुके हैं और यह गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग के साथ उपलब्ध है।

Free Fire गेम के नाम कुछ रिकॉर्ड ?

2019 में फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर की तरफ से बेस्ट पॉपुलर वर्ड गेम का अवार्ड दिया गया। एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर को मिलाकर यह गेम दुनिया में चार सबसे ज्यादा यूज होने वाले एप्लीकेशन में से एक है। यह लेख Facts About Free Fire in Hindi 2022 आपके नॉलेज के लिए लिखा जा रहा है।

किस देश में सबसे ज्यादा खेला जाता है Free Fire ?

वैसे तो फ्री फायर गेम दुनिया भर में खेला जाता है लेकिन इंडोनेशिया , ब्राजील और भारत में यह सबसे अधिक खेले जाने वाला गेम है।

Facts About Free Fire in Hindi 2022

कई सेलिब्रिटी भी है Free Fire का हिस्सा ?

फ्री फायर गेम में गेम डेवलपर द्वारा बनाए गए कैरेक्टर्स के अलावा कुछ अन्य सेलिब्रिटी करैक्टर भी मौजूद है। जिनकी लोकप्रियता लोगों में बहुत होती है जिसके कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इस गेम को खेलते हैं।

इस गेम में सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी कैरेक्टर है कपिला जोकि एक ब्राजीलियन सिंगर है उसके बाद रितिक रोशन और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे सेलिब्रिटी भी इस गेम में मौजूद हैं। पूरा पढ़ें Facts About Free Fire in Hindi 2022

Free Fire के डेवलपर कंपनी की कमाई ?

इस गेम की डेवलपर्स कंपनी की कमाई सालाना वन बिलीयन डॉलर से भी अधिक है और यह कमाई केबल इस गेम को खेलने वाले लोगों के द्वारा खरीदे गए डिजिटल असेट्स की है।, बाकि कई अन्य तरीकों से भी यह कंपनी एपीआई कमाई करती है।

Shinchan की रुला देने वाली सच्ची कहानी। Real story of Shinchan life । shinchan last episode …

Free Fire गेम से पैसे कैसे कमाए ?

फ्री फायर गेम से यदि आपको भी पैसे कमाने हैं तो उसका सबसे बेहतर तरीका है यूट्यूब पर इस गेम को खेलते हुए लाइव स्ट्रीमिंग करना। आपने देखा होगा कि कई गेमर्स दिन भर गेम खेलते हुए यूट्यूब पर उसकी लाइव स्ट्रीमिंग करते हैं ,जिससे कई तरीकों से उनकी कमाई होती है।

लेकिन उसके लिए आपके यूट्यूब में 1000 सब्सक्राइबर होना अनिवार्य है। 1000 सब्सक्राइबर के बाद ही आप अपने चैनल में लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। Facts About Free Fire in Hindi 2022

इस आर्टिकल में हमने Facts About Free Fire in Hindi 2022 से जुडी लगभग सारी जानकारी आपको दे दी है यदि आप भी इस गेम के दीवाने हैं और इसके बारे में कुछ जानते हैं जो हमने इस आर्टिकल में नहीं लिखा है तो आप कमेंट बॉक्स पर बता सकते हैं ताकि आपके साथ हम ही बाकी चीजों से अपडेट होते हैं।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

फ्री फायर कब बना था

Initial release date: 23 August 2017

फ्री फायर का पूरा नाम क्या है?

Free Fire का पूरा नाम Garena Free Fire है। इसे Free Fire Battlegrounds से भी जाना जाता है।

फ्री फायर गेम कितने लोग खेलते हैं?

अभी तक इसके 450 मिलियन से ज्यादा रजिस्टर्ड यूज़र्स हैं। और 10 करोड़ लोग रोजाना इस गेम को खेलते हैं।

भारत में कितने लोग फ्री फायर खेलते हैं?

भारत में करीब 1 करोड़ लोग रोजाना इस गेम को खेलते हैं

फ्री फायर 1 दिन में कितना कमाता है?

 फ्री फायर 1 दिन में 70 मिलियन से अधिक कमाता है और इस हिसाब से देखा जाए तो फ्री फायर की 1 महीने की कमाई लगभग 2000 मिलियन से ज्यादा होगी। 

फ्री फायर किसने बनाया है

इस गेम को Garena Company के द्वारा बनाया गया था। इस गेम को बनाने का काम Garena की दो छोटी कंपनी 111dots Studio (Vietnam) और Omens Studios (Netherlands) के द्वारा किया गया था

फ्री फायर गेम किस देश का है

गेम सिंगापुर की कंपनी गरेना द्वारा बनाया गया है जो Android and iOS गेम बनाने वाली कंपनी है. फ्री फायर की शुरुआत 30 सितम्बर 2017 सिंगापूर की Garena कंपनी द्वारा की गई थी.

फ्री फायर गरेना कंपनी का मालिक कौन है

फ्री फायर को गरेना कंपनी द्वारा बनाया गया है इसके फाउंडर फॉरेस्ट ली है और या गेम बनाने का आईडिया भी फॉरेस्ट ली का ही है। फॉरेस्ट ली वर्तमान में गरेना कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ के पद में कार्यरत हैं नतीजतन फॉरेस्ट ली ही फ्री फायर गेम के मालिक हैं

Free Fire क्या होता है ?

Free Fire एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रोयाल गेम है जो मोबाइल के लिए उपलब्ध है, जिसकी लोकप्रियता दुनिया भर में फैल चुकी है। यह एक बैटलग्राउंड गेम है जिसका मतलब होता है मल्टीप्लेयर गेम। इस गेम को आप अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं।

Free Fire इतना अधिक प्रसिद्ध क्यों है ?

फ्री फायर गेम कम से कम रैम क्षमता वाले मोबाइल में भी बड़ी आसानी से खेला जा सकता है ,इस गेम को पॉपुलर करने में यह वजह बहुत महत्वपूर्ण है इसी के कारण यह गेम आम लोगों तक पहुंच पाया जिनके पास महंगे स्मार्टफोन नहीं थे और ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है।


free fire facts in hindi / फ्री फायर फ्री फायर /
free fire

free fire facts hindi

गेम फ्री फायर / फ्री फायर गेम फ्री फायर गेम

free fire facts website hindi

free fire facts 2022

free fire facts 2022

This Post Has 5 Comments

  1. Soyab

    Bahut badhiya bhai

Leave a Reply