You are currently viewing How To Change Name In Google Pay – बिल्कुल आसान भाषा में – गूगल पे में नाम कैसे बदलें 2023

How To Change Name In Google Pay – बिल्कुल आसान भाषा में – गूगल पे में नाम कैसे बदलें 2023

How To Change Name In Google Pay – यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि गूगल पे पर नाम कैसे बदला जाता है , तो यह आर्टिकल आपकी सुविधा के लिए गूगल पे पर नाम बदलने संबंधित जानकारी के साथ लिखा गया है।

गूगल पे, आज भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला यूपीआई भुगतान ऐप है। देश में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट गूगल पे के द्वारा ही किया जाता है। इस कारण ऐसे कई लोग हैं जो गूगल पे संबंधित जानकारी चाह रहे हैं।

ऐसे में गूगल पे पर नाम कैसे चेंज किया जाए यह सवाल बहुत से लोगों के मन में रहता है तो आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप How To Change Name In Google Pay !

How To Change Name In Google Pay

How to Change GPay Name / how to change google pay name

गूगल पे, एक ऐसा एप्लीकेशन है जो खास तौर पर पैसे भेजने और ऑनलाइन भुगतान करने के लिए उपयोग में लिया जाता है।
ऑनलाइन भुगतान में मोबाइल फोन का रिचार्ज करना ,बिजली बिल पे करना और ऐसे ही अन्य कई तरह के ऑनलाइन भुगतान शामिल है।

गूगल पे, पर आपका बैंक अकाउंट लिंक होता है और इसी बैंक अकाउंट से किसी भी ऑनलाइन भुगतान का पैसा डायरेक्ट कट जाता है इस कारण से उपयोगकर्ताओं के लिए गूगल पे पर अपना नाम या अन्य जानकारियों का सही होना बहुत जरूरी होता है। और इसी कारण उपयोगकर्ताओं को गूगल पे पर अपना नाम बदलने या सुधारने की जरूरत होती है।

इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे How To Change Name In Google Pay या अन्य जानकारी कैसे बदल सकते हैं।

How To Change Name In Google Pay
How To Change Name In Google Pay

How To Change Name In Google Pay On Android

how to change google pay name / how to change name on google pay

गूगल पे पर नाम बदलना बहुत आसान प्रक्रिया है। यहां पर हम विस्तार से यह प्रक्रिया जानेंगे। नीचे आप स्टेप बाय स्टेप गूगल पे पर नाम बदलने की प्रक्रिया देख सकते हैं।

  • सबसे पहले अपना एंड्रॉयड फोन और टेबलेट Open करें।
  • अपने फोन के Setting पर जाएं।
  • यहां पर गूगल पर क्लिक करें और Manage Your Google Account को सेलेक्ट करे।
  • अब स्क्रीन में ऊपर की ओर दिए गए Personal Information को क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Basic Info का बटन दिखाई देगा जहां पर नाम पर क्लिक करें और नाम को Edit करें।
  • पूछने पर अपने गूगल अकाउंट पर SignUp करें।
  • यहां पर अपना नाम डालें जो आप दूसरों को शो करवाना चाहते हैं।
  • अब आपका नाम पूरी तरह से सक्सेसफुली चेंज हो चुका है गूगल पर नाम बदलने के साथ ही यह गूगल पे पर भी बदल जाता है

How To Change Name In Google Pay In Iphone

यहां हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की आप अपने गूगल पे पर नाम अपने आई फोन पर कैसे बदल सकते है। यह जानकारी How To Change Name In Google Pay के लिए लिखी गई है।

  • सबसे पहले अपना आईफोन या आईपैड Open कीजिए।
  • अब जीमेल एप पर जाइए और Menu सेलेक्ट कीजिए।
  • यहां पर सेटिंग पर क्लिक करके Your Gmail Account पर जाएं।
  • अब यहां Manage Your Google Account को सेलेक्ट करें।
  • ऊपर दिए गए Personal Information पर क्लिक करें।
  • अब Basic Information के अंदर अपने नाम को Edit कर सकते हैं।
  • अब आपका नाम आपके आईफोन पर गूगल और गूगल पर पर दोनों ही जगह बदल गया है।
How To Change Name In Google Pay
How To Change Name In Google Pay

क्या आप गूगल पर बदले बिना गूगल पे पर नाम बदल सकते हैं ?

google pay name change

बिल्कुल नहीं ! आप कभी भी अपने गूगल पे पर नाम गूगल खाता पर नाम बदले बिना ,नहीं बदल सकते। सबसे पहले आपको अपने गूगल अकाउंट पर नाम बदलना होगा फिर गूगल अकाउंट पर नाम बदलने के बाद गूगल पे पर भी आपका नाम ऑटोमेटिक बदल जाता है।

यदि आप जीमेल यूज़ नहीं करते हैं तो आप myaccount.google.com पर जाकर पर्सनल इंफॉर्मेशन को सेलेक्ट करें।
और जब आप पूरे प्रोसेस को सही तरीके से कर लेते हैं और आपका नाम अभी भी चेंज नहीं हुआ और पुराना नाम ही शो कर रहा है तो आप अपने ब्राउज़र की कुकी और कैच को क्लियर कर दें। आपका बदला हुआ नाम प्रदर्शित होने लगेगा।

गूगल पे पर नाम कैसे बदलें – How To Change Name In Google Pay

गूगल पर में नाम बदलने के लिए नीचे बताए गए तरीकों से आप आसानी से अपना नाम बदल सकते हैं।

  • सबसे पहले गूगल पर App ओपन करें।
  • अब अपनी Profile पर जाएं।
  • यहां आपको Setting का ऑप्शन दिखाई देगा सेटिंग पर क्लिक करें।
  • Setting पर क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल विवरण सामने आ जाएगा।
  • पेंसिल आइकन पर क्लिक करके अपनी पसंद के अनुसार अपना नाम सेट करें और OK पर क्लिक करें।
  • अब आपका नाम सक्सेसफुली बदल गया है।
How To Change Name In Google Pay
How To Change Name In Google Pay

अपडेट अकाउंट इनफार्मेशन इन गूगल पे

पर्सनल इंफॉर्मेशन की तरह ही आपको गूगल पे अकाउंट इनफार्मेशन भी बदलने की जरूरत पड़ सकती है।
अपनी ईमेल एड्रेस के अलावा आप अपने बिजनेस इंफॉर्मेशन को चेंज कर सकते हैं। नीचे दी गई जानकारी के साथ।

  • सबसे पहले गूगल पे का एप्लीकेशन ओपन कीजिए।
  • अब यहां आप Sign In कीजिए गूगल पर फॉर Business Account के लिए।
  • अब आपको अपने बाएं तरफ Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • स्क्रीन के ऊपर की ओर राइट साइट पर अकाउंट Detail Tab पर क्लिक करके एडिट प्रेजेंट पर क्लिक कीजिए।
  • अब यहां आप जो भी बदलाव चाहते हैं उस बदलाव को एडिट करके Done To Save Change पर क्लिक कीजिए।

How To Find UPI ID On Google Pay?

गूगल पे पर अपनी सही यूपीआई आईडी का खोज करने के लिए नीचे दी हुई जानकारी के अनुसार आप अपना यूपीआई आईडी का खोज कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल पर ओपन कीजिए।
  • अब स्क्रीन की ऊपरी राइट साइड पर आपके फोटो पर क्लिक कीजिए।
  • अब अपने बैंक अकाउंट पर जाकर उस बैंक अकाउंट को क्लिक कीजिए जिसका Pin आप ओपन करना चाहते हैं।
  • अब यूपीआई IDs के अंतर्गत आपकी सभी यूपीआई आईडी सामने आ जाएंगे।
How To Change Name In Google Pay
How To Change Name In Google Pay

How To Change Upi Id Name In Google Pay

how to change upi id name in google pay

गूगल पे पर आपको अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे नाम ,नंबर ,ईमेल आदि को बदलने के अलावा यूपीआई आईडी भी बदलने का ऑप्शन होता है।
यूपीआई का इस्तेमाल पैसे भेजने के दौरान ऑनलाइन पेमेंट पर किया जाता है और आपका बैंक के अकाउंट आपकी यूपीआई के साथ कनेक्ट होता है इस कारण इसका सही बदलाव आवश्यक हो जाता है।

  • सबसे पहले अपने डिवाइस पर गूगल पर ओपन कीजिए।
  • अब स्क्रीन की उपरी राइट साइट पर आपके फोटो पर क्लिक करें।
  • अब बैंक के Account पर जाकर जिस भी पिन को आप एडिट करना चाहते हैं उसका बैंक अकाउंट क्लिक करें।
  • तब यहां More के बटन को क्लिक करें और फिर Change यूपीआई पिन क्लिक करें।
  • अब अपना नया यूपीआई पिन डालकर एक बार फिर से Re-enter करें।
  • अब Save To Set पर क्लिक करके अपना नया पिन बना सकते हैं।
How To Change Name In Google Pay
How To Change Name In Google Pay
How To Change Name In Google Pay / how to change google pay name / how to change name on google pay / how to change google pay name on android / how to change my name in google pay / how to change the name in google pay / how to change upi id name in google pay / how to change google pay name / how to change name on google pay / change name in google pay / how to change gpay name / how to change name in gpay / how to change the name in google pay / google pay name change / how to change my name in google pay / change google pay name / change name in gpay / how to change google pay name on android / how to change my name in google pay / how to change the name in google pay / how to change name in google pay account / how to change profile name in google pay / गूगल पे पर नाम कैसे चेंज करें

Google Pay Se Recharge Kaise Kare – सभी तरह के रिचार्ज केवल 1 मिनट में

HDFC Kids Advantage Account – बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए

How To Buy Pancat Cryptocurrency | Is Pancat Coin a Good Investment

FAQs

Can we change our name on Google Pay?

गूगल पे पर नाम बदलना बहुत आसान प्रक्रिया है। यहां पर हम विस्तार से यह प्रक्रिया जानेंगे। नीचे आप स्टेप बाय स्टेप गूगल पे पर नाम बदलने की प्रक्रिया देख सकते हैं।

क्या मैं गूगल पे का नाम बदल सकता हूं?

जी बिलकुल ! बहुत ही आसान प्रकिया है कृपया यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। इसमें पूरा तरीका बताया गया है

गूगल पे में नाम कैसे बदलें? – How To Change Name In Google Pay

सबसे पहले अपना एंड्रॉयड फोन और टेबलेट Open करें।
अपने फोन के Setting पर जाएं।
यहां पर गूगल पर क्लिक करें और Manage Your Google Account को सेलेक्ट करे।
अब स्क्रीन में ऊपर की ओर दिए गए Personal Information को क्लिक करें।
पूरा आर्टिकल पढ़ें।

How do I change my name and email on Google Pay?

जी बिलकुल ! बहुत ही आसान प्रकिया है कृपया यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। इसमें पूरा तरीका बताया गया है

How do I change my Google Pay name on my iPhone?

यहां हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की आप अपने गूगल पे पर नाम अपने आई फोन पर कैसे बदल सकते है।

सबसे पहले अपना आईफोन या आईपैड Open कीजिए।

अब जीमेल एप पर जाइए और Menu सेलेक्ट कीजिए।

यहां पर सेटिंग पर क्लिक करके Your Gmail Account पर जाएं।

अब यहां Manage Your Google Account को सेलेक्ट करें।

ऊपर दिए गए Personal Information पर क्लिक करें।

अब Basic Information के अंदर अपने नाम को Edit कर सकते हैं।

Leave a Reply