You are currently viewing Sbi credit card ko band kaise kare | आसान तरीकों से केवल 5 मिनट में | How to Close sbi Credit Card

Sbi credit card ko band kaise kare | आसान तरीकों से केवल 5 मिनट में | How to Close sbi Credit Card

  • Post category:Finance
  • Reading time:10 mins read

how to close sbi credit card क्या आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो गया है ? या आप उसके अनचाहे बिल से परेशान हैं और आप उसे बंद कराना चाह रहे हैं। तो आप एक छोटी सी प्रोसेस फॉलो करके अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड चाहे जब बंद करवा सकते हैं ,ताकि भविष्य में आने वाली किसी भी परेशानी से आप बच सके। तो पढ़ें how to close sbi credit card permanently online हिंदी में।

इस आर्टिकल में हम आपको कई तरीकों से आपका Sbi credit card ko band kaise kare के सुझाव बताएंगे, जिसे आप हमारे बताए अनुसार फॉलो करके अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड कभी भी , कहीं से बंद कर सकते हैं।

Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card
Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card

Table of Contents

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद क्यों करें ?

यदि आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो गया हो या गिर गया हो या चोरी हो गया हो उस स्थिति में आप अपने क्रेडिट कार्ड को घर बैठे ही बंद करवा सकते हैं।

यदि आप क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तब भी क्रेडिट कार्ड का कुछ शुल्क तो आपको चुकाना ही पड़ता है इससे अच्छा है आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा दें।

एक से अधिक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप एक या दो आवश्यक क्रेडिट कार्ड रखकर बाकी के क्रेडिट कार्ड बंद करवा दें। how to close credit card पर लिखा आर्टिकल पूरा पढ़ें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करते समय ध्यान में रखने योग्य बातें

  • यदि आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको ड्यूज अमाउंट हो फुलफिल करना होगा।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने से पहले उसका स्टेटमेंट चेक जरूर कर ले यदि कुछ बकाया राशि हो तो उसे जल्द से जल्द भर दें ताकि कोई धोखाधड़ी जैसा काम ना रह जाए।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा प्राप्त किए गए रीवार्ड्स प्वाइंट को भी चेक कर ले यदि कुछ पॉइंट आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर है तो उसे अपना कार्ड बंद करने के पहले इस्तेमाल करें।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाने की एप्लीकेशन देने के बाद कभी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड करने के बंद कारण आपका कोई भी क्रेडिट स्कोर प्रभावित नहीं होगा यदि कोई धोखाधड़ी नहीं हुई होगी तो।
  • क्रेडिट कार्ड को बंद करने की पहले यदि आपने किसी चीज का सब्सक्रिप्शन लिया है तो उसे हटा दें वरना ऑटो पेमेंट के कारण वह आगे भी आपके क्रेडिट कार्ड पर ड्यू शो करता रहेगा ,और उसके साथ आपको ब्याज और पेनल्टी भी लग सकती है।
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के बाद उस कार्ड पर भविष्य में कोई भी शुल्क नहीं लगेगा और एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के बाद ऑटोमेटिक सेट किए गए सभी स्वचालित भुगतान बंद हो जाएंगे। Sbi credit card ko band kaise kare पर आर्टिकल।
Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के तरीके

how to close sbi credit card online / sbi credit card close application online

यदि आप भी अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें में कुल 6 तरीकों की बात की गई है। और यह 6 तरीके भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बताए गए हैं।

  1. ईमेल के माध्यम से
  2. बैंक में जाकर
  3. नेट बैंकिंग के माध्यम से
  4. पत्र के द्वारा
  5. कस्टमर केयर के द्वारा
  6. एसएमएस के द्वारा

ईमेल के माध्यम से | how to close sbi credit card through email

sbi credit card close process in hindi ! ईमेल के माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करना काफी आसान और सरल है बस आप को एसबीआई के द्वारा एक ईमेल प्रदान किया जाता है जो customercare@sbicard.com है जिसपर आपके द्वारा एसबीआई कार्ड को बंद करने के लिए ई-मेल भेजा जाता है। और इस ईमेल में आप अपने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारियों को लिखकर ऑफिशियल ई-मेल में भेज देते हैं। और उसके बाद आपका कार्ड बंद कर दिया जाता है।

अब आपको how to close credit card sbi के लिए इस ईमेल में किस तरह से अपना एप्लीकेशन लिखना है उसका भी उदाहरण यहां दिया गया है।

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

स्थान का नाम बैंक ब्रांच का नाम

विषय – एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवाने के संबंध में आवेदन पत्र।

महोदय – निवेदन है कि मैं (अपना नाम ) , (बैंक का नाम )का एक क्रेडिट कार्ड धारक हूं जिसमें मेरा (अकाउंट नंबर )और (क्रेडिट कार्ड ) नंबर यह है। मैं काफी लंबे समय से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा हूं ,पर फिलहाल मुझे अब इसकी जरूरत नहीं है। और मुझे अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करवाना है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरा एसबीआई क्रेडिट कार्ड (संख्या क्रमांक) बंद करने की कृपा करें।

धन्यवाद

आपका नाम

दिनांक

क्रेडिट कार्ड नंबर

मोबाइल नंबर

हस्ताक्षर

इस तरह का एक एप्लीकेशन लिख कर आपको ईमेल customercare@sbicard.com पर भेज देना है जिससे आपका क्रेडिट कार्ड बंद हो जाएगा।

Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card
Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card

एसबीआई बैंक में जाकर

यदि आप किसी बैंक शाखा के आसपास हैं तो आप सीधे एसबीआई के बैंक में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड सरेंडर कर सकते हैं। इसके लिए बैंक में क्रेडिट कार्ड सेक्शन पर जाकर एक एप्लीकेशन देने के बाद वह अधिकारी आपके क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि चेक करेगा , यदि आपके क्रेडिट कार्ड का भुगतान पूरी तरह से हो गया है। तो वह आपका कार्ड बंद कर देगा।

how to close sbi credit card permanently

नेट बैंकिंग का उपयोग करके

यदि आपके एसबीआई के अकाउंट में नेट बैंकिंग चालू है तो आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कर सकते हैं यह तरीका बहुत ही आसान तरीका है।

  • सबसे पहले अपना एसबीआई का अकाउंट लॉगइन कीजिए।
  • फिर ऐप को ओपन करें वहां दिए गए कैंसिलेशन या सरेंडर विकल्प को चुनें
  • यदि आपके पास एक से अधिक कार्ड है तो जिस कार्ड को कैंसिल करना चाह रहे हैं उसका चुनाव करें
  • यदि कार्ड में कोई बैलेंस बाकी है तो पहले उसका पेमेंट कर दें
  • अब आगे कैंसिल करने के पहले टर्म और कंडीशन पर क्लिक करें
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज ओटीपी के रूप में भेजा जाएगा
  • जिसे कंप्यूटर में डालकर वैलिडेट करें और सबमिट बटन दबा दें
  • उसके बाद आपको कन्फर्मेशन एसएमएस आ जाएगा और अब आपका कार्ड बंद कर दिया गया है।

कस्टमर केयर नंबर द्वारा | how to close sbi credit card customer care

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कस्टमर केयर नंबर द्वारा भी बंद कराया जा सकता है , उसके लिए आपको दिए गए नंबर पर कॉल करना होगा। और कस्टमर केयर से बात करके अपने Sbi credit card ko band kaise kare के बारे में संबंधित जानकारी बताने के बाद अपने कार्ड को बंद कराया जा सकता है।

कस्टमर केयर नंबर है

  1. 18601801290.
  2. 18605001290.
  3. 18001801290.
Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card
Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card

एसबीआई कार्ड एप द्वारा

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को एसबीआई के ऑफिशल एप द्वारा भी बंद कराया जा सकता है। how to close sbi credit card account

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एसबीआई कार्ड ऐप डाउनलोड करें और उस पर लॉगिन करें

अब आपको इस एप के होम पेज पर लेफ्ट साइड पर 3 लाइन दिखेंगी जिस पर क्लिक करने से कई सारे ऑप्शन खुल जाएंगे

अब आपको सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

उसके बाद आपको कार्ड क्लोजर रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन को ओपन करना होगा

इसके बाद आपको आपका क्रेडिट कार्ड उसके नंबर के साथ दिखने लगेगा।

क्रेडिट कार्ड कैंसिल करने के पहले आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिससे वैलिडेट करने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

एसएमएस के द्वारा | how to close sbi credit card by sms

यदि आपको अपने द्वारा नहीं किए गए लेन-देन के लिए कोई लेन-देन अलर्ट प्राप्त हुआ है, तो तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर दें। अपना कार्ड ब्लॉक करने के लिए ब्लॉक XXXX (XXXX=आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अंतिम 4 अंक) एसएमएस करें और इसे 5676791 पर भेजें या हमारी हेल्पलाइन 18601801290/39020202 पर कॉल करें (स्थानीय एसटीडी कोड प्रीफिक्स करें)।

पत्र के द्वारा

यदि आप पत्र के द्वारा अपना कार्ड बंद करवाना चाहते है तो आपको sbi के पते पर एक पत्र भेजना पड़ेगा ,जिसपर आप अपने कार्ड को बंद करने का कारण और सारी जानकारियाँ भर कर भेज दे। जिसके बाद आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा , लेकिन इस प्रकिया में वक्त कुछ ज्यादा लग सकता है।


आशा करते हैं Sbi credit card ko band kaise kare यह आप जान गए होंगे इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़ कर आप इसे बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं और ऐसी ही जानकारियों के लिए पढ़ते रहे  aroundfacts.com और किसी अन्य जानकारी के लिए कमेंट कीजिए।

how to close sbi credit card account online / how to close sbi credit card online in hindi / how to close sbi credit card account / how to close sbi credit card quora / how to close sbi credit card emi online / how to close sbi credit card emi

Sbi Mudra Loan : 5 मिनट में Online Apply, Interest Rate ?

Top 10 Cryptocurrency Exchanges In 2022 – Where You Can Invest Easily

How To Make Money On Coinbase 2022 – Easy Beginners Guide

Paheliyan :100 Paheliyan in Hindi with answer | हिंदी मजेदार पहेलियां

Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card
Sbi credit card ko band kaise kare | How to Close sbi Credit Card

एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करवाएं?

यदि आप भी अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें में कुल 6 तरीकों की बात की गई है। और यह 6 तरीके भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बताए गए हैं।

क्रेडिट कार्ड को सरेंडर कैसे करते हैं?

यदि आप किसी बैंक शाखा के आसपास हैं तो आप सीधे एसबीआई के बैंक में जाकर अपना क्रेडिट कार्ड सरेंडर कर सकते हैं।

SBI Credit Card बंद कैसे करें?

यदि आप भी अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें में कुल 6 तरीकों की बात की गई है। और यह 6 तरीके भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बताए गए हैं।

SBI Credit Card को बंद होने में कितने दिन लगता है?

यदि ऑनलाइन कर रहे हैं तो तुरंत ही और यही पत्र के माध्यम से तो कुछ ज्यादा समय लगता है।

क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए क्या करना होगा?

यदि आप भी अपना एसबीआई का क्रेडिट कार्ड बंद करवाना चाह रहे हैं तो इस आर्टिकल एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करें में कुल 6 तरीकों की बात की गई है। और यह 6 तरीके भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार बताए गए हैं।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क कितना है?

2,999 रु. की वार्षिक फीस

क्या मैं अपना क्रेडिट कार्ड बंद कर सकता हूं?

जी बिलकुल ! अपना बकाया चुकाने के बाद बन कर सकते हैं।

Can I close my SBI credit card online?

yes ! A total of 6 methods have been talked about in this article how to close SBI credit card. And these 6 methods have been mentioned according to the official website of State Bank of India.

मैं क्रेडिट कार्ड को स्थायी रूप से कैसे बंद कर सकता हूँ?

आप संबंधित बैंक के क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं और उनसे आपके नाम पर क्रेडिट कार्ड रद्द करने का अनुरोध कर सकते हैं। एक बार कस्टमर केयर से अनुरोध किए जाने के बाद, बैंक आपके पास वापस आएगा और क्रेडिट कार्ड को रद्द करने के विवरण पर चर्चा करेगा।

मैं अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड तुरंत कैसे बंद कर सकता हूं?

यदि आपको अपने द्वारा नहीं किए गए लेन-देन के लिए कोई लेन-देन अलर्ट प्राप्त हुआ है, तो तुरंत अपना कार्ड ब्लॉक कर दें। अपना कार्ड ब्लॉक करने के लिए ब्लॉक XXXX (XXXX=आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अंतिम 4 अंक) एसएमएस करें और इसे 5676791 पर भेजें या हमारी हेल्पलाइन 18601801290/39020202 पर कॉल करें (स्थानीय एसटीडी कोड प्रीफिक्स करें)।

मैं फ़ोन द्वारा अपना SBI क्रेडिट कार्ड कैसे बंद कर सकता हूँ?

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैसे बंद या रद्द करें? हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके: एसबीआई क्रेडिट कार्डधारक, जो अपने क्रेडिट कार्ड खाते को रद्द या बंद करना चाहते हैं, वे टोल-फ्री नंबर, 1860-180-1290, या 39-02-02-02 पर कॉल करके ऐसा कर सकते हैं। स्थानीय एसटीडी कोड उपसर्ग के रूप में)।

क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए कोई शुल्क है?

क्रेडिट कार्ड बंद करने के अनुरोध को 7 कार्य दिवसों के भीतर स्वीकार किया जाना चाहिए, बशर्ते कार्डधारक द्वारा सभी बकाया राशि का भुगतान किया गया हो। ऐसा नहीं करने पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। कार्ड खाता बंद होने तक 500 प्रति दिन की देरी





This Post Has One Comment

  1. D

    वर्तमान समय के चलन को देखते हुए बच्चों को छोटी उम्र में ही पैसे के महत्व के बारे में समझाना जरूरी हो गया है और इसी बात पर जोर देते हुए HDFC Kids Advantage Account को डिजाइन किया गया है। ताकि कम उम्र से ही बच्चों को वित्तीय फिटनेस व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उनकी भागीदारी कम उम्र में ही सुनिश्चित की जा सके।
    पूरा पढें https://aroundfacts.com/hdfc-kids-advantage-account/

Leave a Reply