Table of Contents
क्या है Gooe.in ?
Gooe.in एक ऑनलाइन वेबसाइट है जो सोने की दुकान के नाम पर पैसे की ठगी करती है। इसके द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में आकर्षक तरीके से लोगों को फंसाने का कार्य किया जाता है।
Gooe.in वेबसाइट किसी भी तरह से भारतीय नहीं है भले ही इसका डोमेन डॉट इन के नाम से लिया गया है फिर भी यह वेबसाइट पूरी तरह से किसी अमेरिकी व्यक्ति द्वारा संचालित है।
शुरू में तो आपको यह वेबसाइट बहुत ही आकर्षक और दिलचस्प लगेगी और वेबसाइट के प्रमोटर के द्वारा ऐसा दिखाया जाएगा कि ऑनलाइन पैसा कमाना कितना आसान है ,लेकिन यह एक जुआ आधारित ऑनलाइन वेबसाइट है और यह पूरी तरह अवैध है। इसलिए किसी भी तरह से ऐसी जुआ आधारित वेबसाइट के वित्तीय घोटाले में खुद को ना फसाएँ।
Gooe.in Reviews | Gooe Lefey Gold Fake Or Real ?
Gooe.in कंपनी या ऑनलाइन वेबसाइट भारतीय नहीं है और ना ही भारत में इसका कोई कार्यालय है। यह वेबसाइट संयुक्त राज्य अमेरिका से संचालित है और यदि आप इस वेबसाइट में पैसा लगाते हैं और यदि आपका पैसा डूब जाता है तो आप किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं कर सकते।
Gooe.in वेबसाइट के प्रमोटर आपसे अपनी वेबसाइट वॉलेट में एक निश्चित राशि रिचार्ज करने के लिए कहेंगे और एक बार अपना वॉलेट रिचार्ज करने के बाद यह आपको बायनरी ट्रेडिंग, जुआ या लॉटरी या क्रिप्टो ट्रेडिंग के बारे में बताएगा इसके नाम अनेक हैं लेकिन उद्देश्य केवल एक ! कैसे भी आपके पैसों का गबन करना।
ऐसी फेक वेबसाइट से कैसे बचें
- किसी भी नई वेबसाइट पर आंख बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए।
- पहले उस वेबसाइट यह कंपनी के बारे में अच्छे से जान लेने के बाद ही किसी भी तरह का पैसा लगाएं।
- आजकल ऑनलाइन युग होने के बाद कई तरह की कंपनियां ऑनलाइन गोल्ड और क्रिप्टो आदि में निवेश करने के लिए लोगों को उकसाती हैं, लेकिन जब तक आपको उस वेबसाइट या कंपनी में पूरी तरह भरोसा ना हो जाए तब तक किसी भी तरह से ऑनलाइन गोल्ड या क्रिप्टो आदि में निवेश ना करें।
- किसी भी तरह के ईमेल को तुरंत जवाब ना दे और ना ही उनके द्वारा कहने पर कहीं भी अपना पंजीकरण करें और ना ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी उस वेबसाइट पर डाले।
- ऑनलाइन गैंबलिंग पूरी तरह से इल्लीगल है इसलिए ऐसी वेबसाइट या ऑनलाइन जुआ खेलने से बचें।
ऑनलाइन जुआ खेलने के नुकसान
- ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर जुआ खेलने से आप को भारी नुकसान हो सकता है।
- आपका बहुत सा पैसा डूब सकता है और आप अपने डूबे हुए पैसे के लिए कहीं शिकायत भी नहीं कर सकते।
- किसी भी अवैध वेबसाइट के द्वारा हैकर आपकी व्यक्तिगत जानकारी लेकर उसका कहीं भी गलत इस्तेमाल कर सकता है।
- भारत के कुछ प्रतिद्वंदी बाहर देश में बैठकर इस प्रकार गलत काम से भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं इस कारण से अपनी और अपने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान से बचाने के लिए ऐसी गैंबलिंग वाली वेबसाइट से दूर रहे।
- Gooe in जैसी वेबसाइटों से बचकर रहें और बिना जाने समझे किसी भी वेबसाइट पर भरोसा ना करें।
कस्टमर रिव्यूज
कस्टमर 1 –
Gooe.in वेबसाइट सोने की दुकान के नाम पर जुआ और पैसे की ठगी करती है मुझे गोरे गोल्ड से एक ईमेल प्राप्त हुआ जिसमें मुझे पैसा कमाने के लिए वेबसाइट में रजिस्टर करने के लिए मैसेज किया गया था ,मैंने उस वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन किया और उन्होंने मुझे ₹100 से शुरुआत करने और खेलने के लिए कहा उन्होंने बताया हर 3 मिनट में हमें एक रंग चुनना होता है और 3 मिनट के बाद एक रंग दिखाई देने लगा।
यदि हमारे द्वारा चयन किया गया रंग स्क्रीन पर आता है तो हमें बोनस मिलेगा वरना हमारे द्वारा जमा किया गया पैसा डूब जाएगा। इस तरह यह एक प्रकार का जुआ हुआ उन्होंने मुझे जीतने का एक तरीका भी बताया लेकिन जब मैंने उस तरीके से इस वेबसाइट में खेला तो मैंने अपने सारे पैसे खो दिए और तब जाकर मुझे पता चला कि इस वेबसाइट में पूरी तरह से धोखा दिया जाता है।
कस्टमर 2 –
मैं अपना अनुभव साझा कर रहा हूं मैंने 2 महीने में लगभग 25k खो दिया है मैंने अपनी सारी बचत खो दी है मैं अभी तंग आ गया हूं। मैं सोच रहा हूं कि मैं अपनी बचत कैसे वापस पा सकता हूं। कृपया दोस्तों Gooe.in ऐप/साइट पर भरोसा न करें।
कस्टमर 3 –
मेरा Google से एक अनुरोध है कि आप इस साइट Gooe.in पर प्रतिबंध लगा दे । मेरे सहित इतने सारे लोगों ने इस साइट में पैसा खो दिया है ‘क्यों इस वेबसाइट को बिना किसी वास्तविक संख्या या पते के काम करने की अनुमति देती है।
note – यह आर्टिकल केवल इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार लिखा गया है , ज्यादा जानकारी के लिए अपनी स्वयं की शोध जरूर कर लें ।