You are currently viewing Amazing Facts in Hindi About Nature | प्रकृति के बारे में 32 आश्चर्यजनक तथ्य

Amazing Facts in Hindi About Nature | प्रकृति के बारे में 32 आश्चर्यजनक तथ्य

Amazing Facts in Hindi About Nature पर यह पोस्ट लिखा गया है ..

इस धरती में मानव जाति का और प्रकृति का संबंध मां और पुत्र के समान है। जिस प्रकार एक मां अपने बच्चे का लालन पोषण पूरी शिद्दत के साथ करती है ,वैसे ही प्रकृति भी हम लोगों का ध्यान रखती है।

भगवान ने प्रकृति के रूप में हमें मां की छांव प्रदान किया है। आज हम अपनी प्रकृति से ना जाने कितनी ही चीजें प्राप्त करते हैं ,जैसे सिर्फ ऑक्सीजन को ही ले लें तो उस ऑक्सीजन के बिना हम कुछ सेकंड भी नहीं जी पाएंगे। इस पृथ्वी में प्रकृति ही प्रत्येक जीवन का आधार है। प्रकृति में मौजूद हर एक चीज चाहे वह जीव-जंतु पेड़-पौधे हो सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature

Amazing Facts in hindi / Amazing Facts in Hindi About Nature

प्रकृति का मतलब सिर्फ पेड़ पौधे का जंगल ही नहीं बल्कि इस पृथ्वी पर मानव द्वारा बनाई गई चीजों को छोड़कर बाकी का सब कुछ इस प्रकृति द्वारा बनाया गया है। अगर हम इंसान कुछ दिन के लिए पृथ्वी से चले जाएं तो यह पृथ्वी पूरी तरह से प्रकृति के हाथों सुंदर से भी सुंदर बन जाएगी ,क्योंकि हम इंसानों ने प्रकृति से लिया तो बहुत कुछ है पर देने के नाम में केवल हमने उसे नष्ट ही किया है।

यह प्रकृति बहुत सुंदर और आश्चर्य से भरी हुई है तो हम मानव जाति का यह कर्तव्य बनता है कि हम उसकी सुंदरता यूं ही बरकरार रहने दे ,और अगर उसे कुछ दे ना सके तो कम से कम उसे नष्ट भी ना करें।

इस प्रकृति की खूबसूरती और आश्चर्य तो बहुत ज्यादा है और उनमें से कुछ तथ्यों को इस लेख में प्रस्तुत किया गया है। यह पूरा लेख Amazing Facts in Hindi About Nature पर लिखा गया है ,तो आइए जानते हैं इस प्रकृति से जुड़ी कुछ अनोखी बातें जो शायद अभी तक आपको ना पता हो।

fifa world cup 2022 schedule | फीफा वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल

यह पोस्ट Amazing Facts in Hindi About Nature पर लिखा गया है

Amazing Facts in Hindi About Nature

  • आपको जानकार हैरानी होगी कि पोलैंड के क्रुकेड फॉरेस्ट में करीब 400 से ज्यादा ऐसे पेड़ है ,जो 90 डिग्री मुड़े हुए पर ऐसा क्यों है प्रकृति की इस नियम को समझना अभी तक मुश्किल है।
  • शहद एकमात्र ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे 3000 सालों तक भी रखा जा सकता है ,और तब भी वह खाने लायक रहता है।
  • इस धरती में काजू और स्ट्रॉबेरी ही दो ऐसे प्राकृतिक फल है जो बीज के अंदर नहीं बल्कि बाहर की तरफ होते हैं बाकी इस धरती में जितने भी फल हैं वो सब बीज के अंदर की तरफ होते हैं
  • यह तो आप जानते ही हैं कि समुद्र का पानी कितना खारा होता है और आप यह नहीं पी सकते ,लेकिन बिल्लियां समुद्र का पानी बहुत ही सुरक्षित तरीके से पी सकते हैं।
  • पृथ्वी पर इंसान ही एकमात्र ऐसा प्राणी है जो अपनी पीठ के बल आराम से और काफी लंबे वक्त तक सो सकता है।
  • दुनिया में सबसे ऊंचा पेड़ कैलिफोर्निया में स्थित है ,जो लगभग 2000 वर्षों से भी अधिक पुराना है। इसे को रेड वुड के नाम से जाना जाता है और इसकी ऊंचाई 380 फीट है।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature

Amazing Facts in hindi about world

  • शायद आपको यह जानकर हैरानी हो कि इस धरती में सूरजमुखी का पौधा ही एकमात्र ऐसा पौधा है ,जो सूर्य की ओर झुका हुआ होता है जैसे-जैसे सूर्य अपनी दिशा बदलता है यह सूरजमुखी का पेड़ भी मुड़ता जाता है ,यही तो प्रकृति का आश्चर्य है।
  • इस अनोखी दुनिया में कई ऐसे आश्चर्य भरे हुए हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है ऐसा ही एक आश्चर्य है कि, हमारे समंदर में कई समुद्री जीव जीव ऐसे हैं जो अपनी उर्जा से कई मेगा वाट की बिजली उत्पन्न कर सकता है। उदाहरण के तौर पर इलेक्ट्रिक ईल एक ऐसी ही समुद्री जीव है।
  • हमारी पृथ्वी पर रोजाना 40,000 से अधिक बादल गरजते हैं किंतु उनमें से लगभग 1800 बादल ही बारिश करते हैं।
  • इस पूरी पृथ्वी पर लाखों प्रजाति के जीव जंतु मौजूद है उनमें से केवल मानव ,चिंपांजी और चूहा ही एक ऐसी प्रजाति है जो हंस सकती है।
  • यह तो आपको पता ही है कि मानव की उत्पत्ति बंदरों से हुई है और शायद इसी कारण इस धरती पर मानव के बाद बंदर ही एकमात्र ऐसा जीव है जो केले का छिलका उतार कर खाता है। बाकी किसी भी जानवर को आप केला खाने के लिए देंगे तो मैं उसे साबुत ही निकल जाएगा।

Amazing Facts in hindi about Animals

Amazing Facts in Hindi About Nature

  • वैसे तो लोहा खदानों से निकाला जाता है लेकिन आपको हैरानी होगी कि मनुष्य के शरीर में भी आयरन की मात्रा होती है और अगर किसी रूप से उस आयरन को निकाल लिया जाए तो एक छोटी सी आयरन की कील तो जरूर ही बन जाएगी।
  • आसमान में उड़ने वाला कौवा एक ऐसा पक्षी है यदि उसे उसकी शक्ल दिखा दी जाए तो उसे पहचान सकता है और और वह अपनी शक्ल को उम्र भर याद भी रख सकता है।
  • रात भर आपको परेशान करके काटने वाले मच्छर आंखों से कलर ब्लाइंड होते हैं उन्हें केवल सफेद और काला रंग ही दिखाई देता है।
  • हजारों जानवरों में केवल जीराफ ही एकमात्र ऐसा जानवर है जिसकी जीभ 21 इंच तक लंबी होती है और वह अपनी जीभ से अपने कान साफ कर सकता है।
  • अंजीर का फल तो आपने खाया ही होगा इस पेड़ की एक खास बात और यह है कि इसकी शाखाएं बहुत लचीली और मजबूत होती है और इसी कारण कई जनजाति के लोग इससे प्राकृतिक पुल बना देते थे जो करीब 500 से 600 साल तक ज्यों के त्यों मजबूती से खड़े रहते थे।
  • आपने यही सुना होगा कि झींगा के खून का रंग नीला होता है पर यह बिल्कुल गलत है झींगा के खून में कोई रंग ही नहीं होता लेकिन जब उसे काटा जाता है तो ऑक्सीजन गैस के साथ मिलकर उसका रंगहीन खून नीले रंग में परिवर्तित हो जाता है।

Amazing Facts in hindi about life / Amazing Facts in Hindi About Nature

  • धरती पर गुरुत्वाकर्षण है यह तो आप जानते हैं पर इसी गुरुत्वाकर्षण के कारण पहाड़ों का ज्यादा ऊपर जाना संभव नहीं है पृथ्वी पर पहाड़ केबल 15000 मीटर तक की बढ़ सकते हैं।
  • हमारी पृथ्वी कितनी खास है यह आप इस बात से ही समझ सकते हैं कि पूरे सौरमंडल और ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां पर पानी ठोस ,द्रव और गैस तीनों रूप में पाया जाता है। और शायद यही वजह है कि पृथ्वी में जीवन संभव है।
  • इस धरती पर यदि देखा जाए तो सबसे मेहनती जीव है चीटियां !यह लगभग पूरे समय ही कुछ न कुछ मेहनत का काम करती रहती है और सोने के नाम पर केवल झपकी लेकर वापस से काम पर लग जाती है।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature
  • सभी पक्षियों में केवल उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो अपनी सिर को 270 डिग्री तक घुमा सकता है।
  • प्रकृति के द्वारा सबसे सुंदर संरचना पेड़ की तौर पर मानी जा सकती है ,पेड़ों से ही प्रकृति साफ और स्वच्छ बनी रहती है और एक साधारण पेड़ हर रोज लगभग 5 लोगों के साँस लेने जितना ऑक्सीजन छोड़ता है।
  • सभी जीवो में जीभ तो पाई जाती है कई तो अपनी जीभ से ही अपना शिकार करता है पर क्या आप जानते हैं मगरमच्छ एकमात्र ऐसा जीव है जो अपनी जीभ मुंह से बाहर ही नहीं निकाल सकता।
  • youtube to mp3 – करें बिलकुल आसान तरीके से
  • Sam Bankman-Fried Net Worth 2022 | Biggest fall of A billionaire in history

20 Amazing Facts in hindi / Amazing Facts in Hindi About Nature

  • केकड़े तो आपने देखे होंगे पर समुद्र में रहने वाले केकडों में एक खास बात यह होती है कि उसका ह्रदय सीने में ना होकर उसके सिर में स्थित होता है।
  • आपने कंगारू तो देखा होगा ,सामने नहीं तो टीवी में तो जरूर ही। देखने में तो कंगारू काफी बड़े होते हैं और छलांग भी काफी बड़ी-बड़ी लगाते हैं पर आपको शायद सुनने में थोड़ा हैरानी लगे कि कंगारू का नव जन्मा बच्चा केवल 1 इंच का होता है।
Amazing Facts in Hindi About Nature
  • जिस तरह हम मनुष्य लेफ्ट या right-handed होते हैं उसी तरह कुत्ते और बिल्ली भी लेफ्ट या right-handed होते है।
  • यदि आप से पूछा जाए कि आप एक बार में कितने दिन तक सो सकते हैं तो आपका जवाब होगा 10 घंटे या 20 घंटे लेकिन समुद्री घोंघे एक बार में 3 साल से ज्यादा समय तक सोते रहते हैं।
  • यह तो हम सब अच्छे से जानते हैं कि इस पृथ्वी में ऑक्सीजन के लिए पेड़ कितने महत्वपूर्ण है पेड़ों से हमें बहुत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त पर आपको यह बता दें कि दुनिया के पूरे ऑक्सीजन का एक बड़ा हिस्सा समुद्र में पाए जाने वाले एलगी से प्राप्त होता है।
  • आप यह तो जानते हैं की घोड़े तेज भाग सकते हैं और ऊँटबहुत दिन तक बिना पानी के जिंदा रह सकता है पर आपको यह बता दें कि घोड़ों से भी तेज एक जिराफ दौड़ सकता है और ऊँट से भी ज्यादा दिनों तक बिना पानी के जिंदा रह सकता है।
  • आजकल देखा जाता है कि पेड़ तो बहुत अधिक मात्रा में कट रहे हैं और उनकी भरपाई के लिए नए पेड़ लगा दिया जाता है पर आपको बता दें की एक विकसित पेड़ एक नए लगाए गए पेड़ से 70 गुना ज्यादा प्रकृति को साफ रख सकता है।
Amazing Facts in Hindi About Nature
Amazing Facts in Hindi About Nature

Amazing Facts in hindi about nature

  • जिस तरह हम इंसान एक दूसरे के चेहरों को और उनके चेहरे के भाव को पढ़ सकते हैं ठीक उसी तरह घोड़े भी दूसरे घोड़ों के चेहरे की हाव-भाव समझ सकते हैं।
  • जिस प्रकार हम एक दूसरे को किसी विशेष नाम से बुलाते हैं ठीक उसी तरह समुद्री स्तनधारी डॉल्फिन भी अपने साथी को एक विशेष नाम से बुलाते हैं एक रिसर्च में यह पता चला है। कि यह डॉल्फिन एक विशिष्ट या विशेष सिटी का उपयोग करते हैं, जिससे यह किसी विशेष डॉल्फिन को अपनी ओर बुला लेते हैं। स्कॉटलैंड की सेंड इंस्टिट्यूट विद्यालय की टीम ने यह पाया कि जब जानवर अपने नाम को सुनते हैं तो वह जवाब भी देते हैं। यह अध्ययन नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित देखा जा सकता है।

तो यह प्रकृति अद्भुत आश्चर्य से भरी हुई है प्रकृति में जीवित सभी जीव एक दूसरे से किसी न किसी रूप में जुड़े हुए हैं या यूं कहें कि प्रकृति ने हमें एक दूसरे से जोड़े रखा है। और इसीलिए हम मनुष्यों का यह कर्तव्य है कि हम प्रकृति को सुंदर बनाए रखने के लिए पर्यावरण को कम से कम प्रदूषित करें और प्रकृति के अनुकूल वस्तुओं का उपयोग करें।

यह पोस्ट Amazing Facts in Hindi About Nature पर लिखा गया है इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहे aroundfacts.com  धन्यवाद !

Leave a Reply