क्या आप जानते हैं क्या है क्रिप्टो और क्यों आज सब इसकी ही बात कर रहे हैं ?

क्या आप जानते हैं क्या है क्रिप्टो और क्यों आज सब इसकी ही बात कर रहे हैं ?

क्रिप्टो मुद्रा की शुरुआत बिटकॉइन के रूप में हुई और वह वर्ष था 2008 

बिटकॉइन जिसे सतोशी नाकामोतो नाम के एक डेवलपर ने बनाया था। बिटकॉइन ऐसी पहली क्रिप्टो करेंसी थी जिसने इस डिजिटल मुद्रा से सबको परिचित कराया।

बिटकॉइन की संख्या सीमित है और यह केवल 21 मिलियन है  आज बिटकॉइन को किसी इकाई द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता ,

आज के समय में बिटकॉइन बहुत ही चर्चित मुद्रा बन गई है जो पूरी तरह से डिज़िटल है। 

क्या आप जानते है बिटकॉइन के लिए ATM सुविधा भी उपलब्ध है ,इसका ATM कनाडा में स्थित है। 

बिटकॉइन ब्लॉकचैन के रूप में काम करता है जो की बहुत ही सुरक्षित प्रकिया है और इसका नेटवर्क कई सुपर कम्प्यूटरों से भी ज्यादा तेज है। 

आज के समय में क्रिप्टो मुद्रा के कई प्रकार है कुल मिलाकर लगभग 2000 से अधिक क्रिप्टो मुद्राएं उपलब्ध है।

इन सभी तरह की क्रिप्टो मुद्राओं में सर्वाधिक प्रशिद्ध है बिटकॉइन और यही सबसे अधिक मंहगी भी है। 

यदि आपने बिटकॉइन के शुरुआत दिनों में 100 rs के बिटकॉइन भी लिए होते तो आज  यह कई करोड़ के होतें।