Category

The Kashmir Files (द कश्मी फाइल्स)

19 जनवरी 1990 का दिन कश्मीर के इतिहास का सबसे काला अध्याय था। उस वक्त सड़कों में नारे लग रहे थे , कि यदि कश्मीर में रहना है तो अल्लाहहू अकबर कहना है।

बरसों से अपने पूर्वजों की जमीन में रह रहे कश्मीरी पंडितों को उनके घरों से धक्के मारकर बेदखल किया जा रहा था। यदि कोई उनकी बात से इनकार करता तो उसे गोलियों से भून दिया जाता।

1990 के समय तक कश्मीर में लगभग 75,000 कश्मीरी पंडित परिवार रहते थे लेकिन साल 1990 से 1992 के बीच लगभग 70000 से अधिक कश्मीरी पंडितों ने आतंक के डर से कश्मीर से पलायन कर लिया

हाल ही में आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों की ऐतिहासिक पलायन की घटना पर ही आधारित है।