Independence Day 2022

स्वतंत्रता दिवस के लिए 15 अगस्त का दिन ही क्यों चुना गया?

Independence Day 2022

फ्रीडम एट मिडनाइट  में लॉर्ड माउंटबेटन के हवाले से बताया गया कि उन्होंने भारत के स्वतंत्रता दिवस की तारीख के रूप में 15 अगस्त को ही क्यों चुना?

Independence Day 2022

किताब के अनुसार माउंटबेटन कहते हैं, ‘मैंने जो तारीख चुनी वो अचानक थी. मैंने यह तारीख एक सवाल के जवाब में चुना.

Independence Day 2022

मैं यह बताना चाहता था कि सबकुछ मेरे हाथ में है. उन्होंने जब मुझसे पूछा कि क्या मैंने कोई तारीख तय की है?

Independence Day 2022

तो मैं जानता था कि ये जल्दी होना चाहिए. मैंने तब तक कोई तारीख नहीं सोची थी, लेकिन मान रहा था कि ये अगस्त या सितंबर का महीना हो सकता है.

Independence Day 2022

इसके बाद मैंने 15 अगस्त कहा. क्योंकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान के आत्मसमर्पण करने की ये दूसरी बरसी थी

Independence Day 2022

इसके बाद ही भारत की आजादी के बिल में 15 अगस्त की तारीख तय की गई.

Independence Day 2022

आइए जानते हैं 15 अगस्त से जुड़ी और भी कुछ बातें ,जो आपको आपकी आजादी से जुड़े कुछ रोचक तत्वों से अवगत कराएंगी और आपको आजादी की याद दिलांएगी।

Independence Day 2022

आइए सबसे पहले जानते हैं कि आजादी के दिन हुआ क्या क्या ?