दोस्तों आपने भी कभी ना कभी कोई मोबाइल गेम जरूर खेला होगा ।आज एक ऐसा ही मोबाइल गेम बहुत ही प्रसिद्ध हो रहा है जिसका नाम है Free Fire।

इस गेम को खेलने वालों की संख्या का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि रोजाना करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को खेलते हैं।

Free Fire एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रोयल गेम है जो मोबाइल के लिए उपलब्ध है, जिसकी लोकप्रियता दुनिया भर में फैल चुकी है। यह एक बैटलग्राउंड गेम है जिसका मतलब होता है मल्टीप्लेयर गेम

फ्री फायर गेम कम से कम रैम क्षमता वाले मोबाइल में भी बड़ी आसानी से खेला जा सकता है ,इस गेम को पॉपुलर करने में यह वजह बहुत महत्वपूर्ण है

फ्री फायर को गरेना कंपनी द्वारा बनाया गया है इसके फाउंडर फॉरेस्ट ली है और या गेम बनाने का आईडिया भी फॉरेस्ट ली का ही है। नतीजतन फॉरेस्ट ली ही फ्री फायर गेम के मालिक हैं

2019 में फ्री फायर को गूगल प्ले स्टोर की तरफ से बेस्ट पॉपुलर वर्ड गेम का अवार्ड दिया गया। एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर को मिलाकर यह गेम दुनिया में चार सबसे ज्यादा यूज होने वाले एप्लीकेशन में से एक है।

वैसे तो फ्री फायर गेम दुनिया भर में खेला जाता है लेकिन इंडोनेशिया , ब्राजील और भारत में यह सबसे अधिक खेले जाने वाला गेम है।

इस गेम की डेवलपर्स कंपनी की कमाई सालाना वन बिलीयन डॉलर से भी अधिक है और यह कमाई केबल इस गेम को खेलने वाले लोगों के द्वारा खरीदे गए डिजिटल असेट्स की है।

यह गेम सिंगापुर की कंपनी गरेना द्वारा बनाया गया है जो Android and iOS गेम बनाने वाली कंपनी है. फ्री फायर की शुरुआत 30 सितम्बर 2017 सिंगापूर की Garena कंपनी द्वारा की गई थी.