– भारत के कोलकाता में दुनिया का सबसे बड़ा बरगद का पेड़ मौजूद है जो लगभग 250 सालों से भी ज्यादा पुराना है और यह 5 एकड़ के क्षेत्र पर फैला हुआ है इसे ग्रेट बनयान ट्री नाम दिया गया है इस पेड़ में 2800 से ज्यादा जड़े हैं और पूरे पेड़ की सुरक्षा के लिए 13 सिक्योरिटी गार्डों को भी रखा गया है।