यदि आप भी 18 से 40  वर्ष की आयु के हैं तो  आप भी इस योजना का  लाभ उठा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना है ,जो की  वृद्धावस्था   के दौरान आपको सम्मानित जीवन प्रदान करती है।

लाभार्थियों को उनके 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के साथ निश्चित न्यूनतम पेंशन जोकि ₹1000 प्रति माह, ₹2000 प्रतिमाह, ₹3000 प्रतिमाह , ₹4000 प्रति माह , और ₹5000 प्रतिमाह तक प्राप्त होगी।

इस योजना के तहत आपको टैक्स से भी छूट मिलेगी। और यह आपको गारण्टी पेंशन प्रदान करेगी। 

– लाभार्थी यदि 18 वर्ष की उम्र में इस पेंशन योजना से जुड़ता है तो वह 42 साल तक ₹210 का प्रीमियम अपने खाते में जमा कर सकता है ।