You are currently viewing UP Teacher Transfer 2023 : लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर

UP Teacher Transfer 2023 : लाखों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर

UP Teacher Transfer 2023 / up teacher transfer news / up teacher transfer policy / up teacher transfer online form 2023 / up teacher transfer list / up teacher transfer portal / up primary teacher transfer rules in hindi / जिले के अंदर ट्रांसफर के नियम / up primary teacher transfer latest news / बेसिक शिक्षा ट्रांसफर नियमावली pdf / basic shiksha transfer niyamawali / बेसिक शिक्षा नियमावली pdf / up transfer teacher / up primary teacher transfer / up primary teacher transfer latest news

उत्तर प्रदेश के शिक्षकों के लिए एक ट्रांसफर का सुनहरा मौका !

लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षकों के इंतजार के दिन अब चले गए ,सरकार ने 8 जून 2023 से उत्तर प्रदेश अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी 2023 के तहत प्रदेश में मौजूद शिक्षक एक जिले से दूसरे जिले में अंतर्जनपदीय ट्रांसफर करा पाएंगे। तबादला नीति को लेकर विस्तृत नियम व शर्तें अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार के द्वारा जारी कर दी गई है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे उत्तर प्रदेश टीचर ट्रांसफर पॉलिसी 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी क्या है ? इसके नियम शर्ते और कैसे आप आसानी से अपना अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन कर सकेंगे।

बने रहिए इस आर्टिकल के अंत तक और जानिए UP Teacher Transfer से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार में।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।

UP Teacher TransferOnline Form

महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प | बिना गारंटी फटाफट लोन

UP Teacher Transfer

UP Teacher Transfer नियम एवं शर्तें

यूपी टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी शैक्षिक सत्र 2023 24 मई बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्य सभी शिक्षक/ शिक्षिका के अंतर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानांतरण के संबंध में जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों का आखिरी बार अंतर्जनपदीय ट्रांसफर 2019-20 में कराए गए थे उसके बाद से ही प्रदेश में मौजूद सभी शिक्षक तबादला नीति का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
प्रदेश में लगभग 520,000 ऐसे शिक्षक हैं जो इस तबादला नीति के इंतजार में थे।
प्रदेश के प्रत्येक जिले में स्वीकृत पद के मुकाबले 30 अप्रैल 2023 तक कार्यरत कुल अध्यापकों की संख्या की 10% ही अधिकतम अंतर्जनपदीय ट्रांसफर किए जाएंगे।

ट्रांसफर नीति के अनुसार किसी भी अध्यापक /अध्यापिका के अंक समान होने पर उनकी नियुक्ति की तिथि में वरिष्ठतम तथा नियुक्ति तिथि में भी समानता होने पर शिक्षक / शिक्षिका में अधिक आयु वाले शिक्षक / शिक्षिका को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ दिया जाएगा।

आइए जानते हैं यूपी टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी में दिए गए नियम और निर्देश।

  • स्थानांतरण का लाभ ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं को ही दिया जाएगा जिनमें जनपद में उनकी नियमित सेवा अवधि महिला शिक्षक के लिए 2 वर्ष एवं पुरुष शिक्षक के लिए 5 वर्ष पूर्ण हो गई हो
  • इस शिक्षक नीति के अनुसार केवल ऐसी महिला शिक्षक ही दूसरी बार स्थानांतरण की पात्र होंगी ,जो महिला शिक्षिका शादी के पूर्व तथा केवल असाध्य एवं गंभीर रोग से पीड़ित शिक्षक / शिक्षिका (स्वयं अथवा पति पत्नी एवं अविवाहित पुत्र पुत्री ) जिनके द्वारा पूर्व में स्थानांतरण का लाभ लिया गया है
  • शिक्षक शिक्षिका को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए दूसरी बार आवेदन करने से रोका नहीं जाएगा ,लेकिन केवल आवेदन ही स्थानांतरण का आधार नहीं माना जाएगा
  • प्रदेश के जनपदों में स्वीकृत पद के सापेक्ष 30 अप्रैल 2023 तक कार्यरत अध्यापकों की कुल संख्या के अधिकतम 10% शिक्षक / शिक्षिकाओं का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाएगा। किसी अन्य जनपद से स्थानांतरित होकर आने तथा जाने वाले शिक्षक और शिक्षिकाओं की अधिकतम संख्या कुल शिक्षक शिक्षिकाओं के 10 परसेंट से अधिक नहीं होगी
  • पारस्परिक म्यूच्यूअल स्थानांतरण में दोनों शिक्षक / शिक्षिकाओं की आपसी सहमति होना अनिवार्य है। अंतर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया समानांतर रूप से चलेगी, लेकिन पारस्परिक एवं अंतर्जनपदीय स्थानांतरण दोनों का लाभ प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिका को पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ अनुमन्य किया जाएगा
  • प्रदेश में होने वाले अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नगर सेवा संवर्ग से नगर सेवा संवर्ग और ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग में ही किए जाएंगे
  • इस अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में शिक्षक शिक्षिका द्वारा अधिक से अधिक 7 जनपदों का विकल्प दिया जा सकता है। लेकिन अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम एक जनपद का विकल्प दिया जाना अनिवार्य है ,यदि किसी शिक्षक शिक्षिका ने एक भी विकल्प नहीं दिए उस स्थिति में उसका ऑनलाइन आवेदन स्वता निरस्त माना जाएगा
  • स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान शिक्षक शिक्षिका द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों के सत्यापन में किसी भी अभिलेख के फर्जी पाए जाने के दौरान उस शिक्षक शिक्षिका के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
  • ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन जनपद स्तर पर समिति द्वारा किया जाएगा समिति के सदस्य सचिव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होगा असाध्य एवं गंभीर रोगियों के संबंध में जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सत्यापन उपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र सत्यापित किया जाएगा
UP Teacher Transfer

वरीयता के लिए दिए जाने वाले अंक

मानकअधिकतम अंक
महिला अध्यापिका10
दिव्यांग अध्यापक/अध्यापिका10
असाध्य गंभीर रोग से पीड़ित20
शिक्षक/शिक्षिका जिनके पति या पत्नी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं10
एकल अभिभावक शिक्षक शिक्षिका10
सेवा के प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए 1 अंक15
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापक/अध्यापिका05
राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक/शिक्षिका03
UP Teacher Transfer

अंतर्जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानांतरण समय सारणी

कार्यवाहीदिनांक
स्थानांतरण पोर्टल ऑनलाइन लाइव6 जून 2023 से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ8 जून से संपूर्ण शैक्षिक सत्र के दौरान
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की अवधिऑनलाइन आवेदन तिथि से 15 दिन के अंदर
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराना15 कार्य दिवस के अंदर
जिला स्तरीय समिति की संस्तुति1 माह के भीतर
आपत्तियों की प्रस्तुति15 कार्य दिवस में
स्थानांतरण आदेश निर्गत करना तथा कार्यमुक्त आदेशग्रीष्मावकाश एवं शीतकालीन अवकाश

UP Teacher Transfer

शिक्षकों के स्थानांतरण और पदभार ग्रहण करने की समस्त कार्यवाही शैक्षिक अवकाश के दौरान ही हो सकेगी शैक्षिक सत्र के मध्य किसी भी प्रकार के स्थानांतरण और पदभार की कार्रवाई नहीं की जाएगी .

4 साल के लंबे इंतजार के बाद शिक्षकों को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का मौका प्राप्त हो रहा है जिसमें प्रदेश के बहुत से शिक्षकों को स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाएगी हालांकि इस स्थानांतरण प्रक्रिया में महिला शिक्षकों को अधिक लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है .

यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही कराई जाएगी 8 जून 2023 से स्थानांतरण पोर्टल खोल दिए जाएंगे जहां पर शिक्षकों के द्वारा अपना आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा .

RBI Approved Loan Apps In India – धोखाधड़ी से बचें

UP Teacher Transfer

UP Teacher Transfer / UP Teacher Transfer / How To Fill UP Teacher Transfer Online Form 2023? / UP Primary Teacher Transfer List 2023: Latest News / Inter-district teachers’ transfer / Govt. Teacher Transfer /

up teacher transfer online form 2023 /

up primary teacher transfer 2023 /

up primary teacher transfer /

up teacher transfer form pdf in hindi

Leave a Reply