यह रिव्यु RRR Movie Review in Hindi पर्सनल एक्सपीरियंस के आधार पर लिखा गया है। दोस्तों हर साल कैलेंडर में बहुत सारे फेस्टिवल आते हैं जो रिपीट मोड पर सेलिब्रेट किए जाते हैं, जैसे – होली, दिवाली, क्रिसमस, वगैरा-वगैरा। लेकिन 2022 का कैलेंडर उन सबसे अलग और सबसे स्पेशल है ,क्योंकि इसमें एक नया फेस्टिवल जोड़ा गया है समझदार को इशारा काफी है, जो नहीं समझे ! तो दोस्त आर आर आर रिलीज हो चुकी है। जिसको इंडियन कैलेंडर का सबसे बड़ा फेस्टिवल माना जा रहा है और इसका शोर ना केवल इंडिया में बल्कि पूरे दुनिया में सुनाई देगा।
और इस फिल्म को देखकर ही हम अपना एक्सपीरियंस RRR Movie Review in Hindi शेयर कर रहे हैं।
फिल्म का बजट काफी ज्यादा था यह आप जानते ही होंगे ,और पैसे खर्च करने में बिल्कुल भी कंजूसी नहीं की गई है। लेकिन जैसा मकड़ियों ( स्पाइडर मैन फिल्म का डायलॉग ) के सरदार ने बोला है ग्रेट पावर कम ग्रेट रिस्पांसिबिलिटी ,तो क्या एसएस राजामौली का नाम फिल्म से जुड़ना और बाहुबली फिल्म इसका कंपैरिजन पॉजिटिव की जगह नेगेटिव होगा ?
डर गए ना रुकिए जरा सब्र करिए सब कुछ बताया जाएगा डिटेल में और आपके हर सवाल का जवाब मिलेगा यहां पर।
Table of Contents
RRR Movie Review in Hindi
यह कहानी आग और पानी की है दोनों खतरनाक और दोनों ताकतवर लेकिन एक दूसरे से यह हमेशा रहते हैं दूर दूर ,क्योंकि आग पानी का ,और पानी आग ,का सबसे बड़ा दुश्मन है। लेकिन यह कहानी दुश्मनी कि नहीं बल्कि दोस्ती की है। जिसमें राम और भीम बंधे हुए है।
एक ब्रिटिश आर्मी का सिपाही जिसके लिए ड्यूटी सबसे पहले आती है,जान लेना और देना यह दोनों से नहीं डरते सामने कोई भी हो इनका सर कभी नहीं झुकने वाला ,तो दूसरा लोगों का रखवाला जिसके लिए जिंदगी की कीमत से बड़ी कोई चीज नहीं है। इज्जत दोगे तो प्यार मिलेगा गलत करोगे तो यह भगवान राक्षस बन जाता है RRR Movie Review in Hindi .
सोच अलग ,काम अलग ,पहचान अलग ,लेकिन फिर भी यह आग और पानी आपस में कैसे टकरा गए यही सोच रहे हैं ना आप ? जवाब है डी फॉर दोस्ती जिसकी वजह से इन दोनों के डी फॉर दिल परमानेंटली कनेक्टेड है दो जिस्म एक जान समझ लीजिए।
मूवी रिव्यू: आरआरआर | RRR Movie Review in Hindi
लेकिन अंग्रेजों की सबसे बड़ी ताकत उनका दिमाग जिस से बाहर निकला डिवाइड एंड रूल ,पहले तोड़ो फिर राज करो और बाद में उन पर हुकुम चलाओ अब इस खेल में फस कर या तो आग और पानी खुद एक दूसरे को हमेशा हमेशा के लिए खत्म कर देंगे या फिर दोस्ती किस्मत के कानून को बदल देगी जब आग और पानी आपस में मिल जाएंगे।
तो बॉस सीधे सवाल का सीधा जवाब की फिल्म देखनी चाहिए या नहीं या स्किप करके ओटीटी प्लेटफार्म पर आने का वेट करना चाहिए ? तो सुनो भाई यदि कुछ नया एक्सपीरियंस करना है तो फिल्म को जरूर देखो।
आर आर आर कोई मामूली सिनेमा बिल्कुल नहीं है यह मैजिकल एक्सपीरियंस है जो कई सालों में किस्मत से महसूस करने का मौका मिलता है अपनी इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज में। झूठ नहीं बोलेंगे फिल्म का फर्स्ट भाग नॉर्मल है यहाँ कहानी को सिर्फ आगे बढ़ाया जाता है कुछ भी एक्स्ट्रा स्पेशल जैसा फील नहीं होगा। लेकिन सेकंड भाग जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा आपको लगेगा जैसे कोई दूसरी ही फिल्म देखने आ गए हो अलग ही लेवल की एनर्जी बाहर निकलना शुरू हो जाएगी। RRR Movie Review in Hindi को पूरा पढ़ें।
और दोस्त जब एंड में क्लाइमेक्स से आपकी मुलाकात होगी तो पूरा शरीर लिटरली हिल जाएगा इतने सारे इमोशन आपने जिंदगी में एक साथ फील नहीं किए होंगे ऐसा क्लाइमैक्स जो होश उड़ा देगा। जब सोचेंगे यह हो नहीं सकता तब वही हो जाता है। आर आर आर एक स्मार्ट सिनेमा है जो हमेशा आपकी सोच से दो कदम आगे चलता है।
इमोशनल फ्रेंडशिप स्टोरी
फिल्म भले ही लंबी हो लेकिन राजामौली सर इसे बिना बोरिंग बनाए मजेदार तरीके से आगे बढ़ाना जानते हैं एक एक सेकंड का इतना चालाकी से इस्तेमाल किया गया है जिसमें आपको पर्सनली कहानी से जुड़ना पड़ता है एक सीन भी इग्नोर नहीं मार सकते जैसे बीच-बीच में सरप्राइज करने वाले कैमियोस है जिसमें अजय देवगन कहानी को और भी ज्यादा इंटेंस और इन इंटरेस्टिंग बना देते हैं अलग ही लेवल का कैरेक्टर है उनका।
आलिया भट्ट का परफॉर्मेंस भी कमाल का है राम के लिए सीता का प्यार आप इशारों इशारों में समझ जाएंगे वो भी सिर्फ आलिया भट्ट के एक्सप्रेशन से ! कमाल की बात है की फिल्म में गानों के थ्रू भी कहानी को आगे बढ़ाया जाता है और गानों को फिल्म में टाइम वेस्ट करने के लिए नहीं डाला गया है। ट्रेलर या फिल्म के पोस्टर देखकर आपको लग रहा होगा कि आर आर आर एक जबरदस्त एक्शन मूवी होगी लेकिन रियल्टी में यह एक इमोशनल लव लेटर की तरह लिखी गई है जो एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त के नाम लिखता है।
बैकग्राउंड म्यूजिक लाजबाब
फिल्म में एक्शन का लेवल सुपर डुपर है ,जिसमें देसी विदेशी दोनों फ्लेवर मिलेंगे ,लेकिन कहानी का असली एक्स फैक्टर है यह इमोशंस ,दोस्ती जिसके सामने बाकी चीजें सेकेंडरी हो जाती है और वह चीज जिसके बिना हर सीन स्पेशल ना होकर मामूली रह जाता वह है इसका तोड़फोड़ बैकग्राउंड म्यूजिक , अलग ही तरह का वाइब है क्रेजी ,खतरनाक ,पागलपन जो थिएटर को पूरी तरह क्रिकेट के स्टेडियम में बदल देता है।
आर आर आर का बैकग्राउंड म्यूजिक ऐसा म्यूजिक है , जो पूरी तरह आपके दिमाग में घुस कर बैठ जाएगा। यह रिव्यु RRR Movie Review in Hindi को पूरा पढ़ें।
Gangubai Kathiawadi Real Story in Hindi | गंगूबाई काठियावाड़ी की दर्दभरी कहानी
जूनियर एनटीआर और रामचरण का जादू
वही क्या ही कहा जाए , जूनियर एनटीआर और रामचरण ,इन दोनों ने जादू कर दिया है वॉट अ परफॉर्मेंस जितनी भी तारीफ करोगे उतनी कम और उतना और ज्यादा करने का मन करेगा। इन दोनों की परफारमेंस आप आंखों से ही जज कर सकते हैं डायलॉग की तो जरूरत ही नहीं पड़ेगी क्योंकि सब कुछ तो आंखों से ही बोल लिया जाता है।
दोस्ती हो, दर्द हो ,दुश्मनी हो या फिर बदला एक एक इमोशन में यह अपने साथ साथ आपको भी गुजरने में मजबूर कर देंगे और आपका स्ट्रांग कनेक्शन बन जाएगा पूरे 3 घंटे के लिए वह भी इतना कि राम और भीम के कैरेक्टर में आप शायद इन दोनों के अलावा किसी भी एक्टर को इमेजिन भी नहीं करना चाहोगे RRR Movie Review in Hindi …
हिंदी डबिंग थोड़ी बेहतर हो सकती थी
हां एक बात जरूर खटकती है हिंदी डबिंग थोड़ा और बेहतर हो सकती थी जो है , वह भी खराब नहीं है लेकिन थोड़ी बेहतर हो सकती थी क्योंकि दोनों अपने डायलॉग थोड़ा रुक रुक कर और ठहर कर बोलते हैं और डबिंग में वह चीज नेचुरली बाहर नहीं निकलती।
अब देखिए राजामौली सर एक अच्छी फिल्म बना सकते हैं जूनियर एनटीआर और रामचरण स्ट्रांग एक्टिंग कर सकते हैं फिल्म का कांसेप्ट भी यूनिक और दमदार हो सकता है लेकिन फिल्म बनाई जाती है ऑडियंस के लिए ,जो सैडली हिंदी बेल्ट में थिएटर से पूरी तरह गायब है जिस बात का डर था वह सच सा लगता है। यह आर्टिकल RRR Movie Review in Hindi व्यक्तिगत आधार पर लिखा गया है।
तेलुगु में फिल्म को प्रमोशन की जरूरत नहीं है वहां कलेक्शन नए नए रिकॉर्ड ऑलरेडी बना रहा है। लेकिन नॉर्थ बेल्ट में ऑडियंस को थिएटर तक लाने के लिए वर्ड ऑफ माउथ काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है।( RRR Movie Review in Hindi ) कंटेंट कंटेंट चिल्लाने से कुछ नहीं होगा यदि अच्छा कंटेंट चाहिए तो घर से बाहर निकलिए और एक्सपेरिमेंटल सिनेमा को सपोर्ट कीजिए हम इंडिया में हॉलीवुड बना कर दिखाएंगे।
राजामौली का जबरजस्त डायरेक्शन
इस मूवी में एक्शन और इमोशंस का वेल बैलेंस कोंबो दिखाई देगा और राजामौली सर के कंप्लीट डायरेक्शन के लिए आप हंसोगे। रोओगे, चौक जाओगे ,सब कुछ फील होगा और लीड कास्ट की इंपैक्टफुल परफॉर्मेंस आंखों आंखों में दिखाई देगी। वही अजय ,आलिया के छोटे-छोटे कैमियोस ,रोंगटे खड़े कर देने वाला क्लाइमैक्स पूरी फिल्म एक तरफ और लास्ट एंडिंग सीन एक तरफ।( RRR Movie Review in Hindi ) केवल नॉनसेंस इन लॉजिकल एक्शन नहीं बल्कि उसके पीछे स्ट्रांग इमोशनल कहानी और सॉलिड कंटेंट।
दोस्तों इस मूवी को थिएटर में जाकर जरूर देखिएगा इन जैसी मूवी ही इंडियन सिनेमा को पूरी तरह बदलने की ताकत रखती है।
यह RRR Movie Review in Hindi पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
RRR Official Trailer (Hindi) India’s Biggest Action Drama | NTR,RamCharan,AjayD,AliaB | SS Rajamouli
RRR Movie Review in Hindi
rrr hindi movie
rrr hindi movie
rrr movie review in hindi
rrr फिल्म की समीक्षा हिंदी में
rrr
rrr
rrr movie facts in hindi
rrr movie facts in hindi
Thanks for review now I’m gonna watch the movie
👌👌👌👌👌👌👌👌👌