You are currently viewing 27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

 इंस्टाग्राम फैक्ट इन हिंदी। इंस्टाग्राम फैक्ट्स |instagram knowledge facts |  instagram | AMAZING Facts Instagram | amazing facts about instagram in hindi | amazing facts in hindi | instagram in hindi | इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी | इंस्टाग्राम | instagram 
27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 27 रोचक तथ्य
दोस्तों आपने इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा और हो सकता है कि आप भी इंस्टाग्राम में पोस्ट करते हो या रील्स देखते हो। आज दुनिया में इंस्टाग्राम चौथा सबसे पसंदीदा एप्लीकेशन है ,और गूगल प्ले स्टोर पर इंस्टाग्राम के 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड है इस बात से आप यह तो समझ ही सकते हैं कि पूरी दुनिया में कितने लोग इंस्टाग्राम को पसंद करते हैं।

इंस्टाग्राम एक तरह की वेबसाइट है जिस पर लोग अपने फोटो और वीडियो एक दूसरे के साथ शेयर करता है। इंस्टाग्राम में आज हर बड़े से बड़े सेलिब्रिटी का अकाउंट बना हुआ है, और वह सब डेली एक्टिविटी भी होते हैं amazing facts about instagram in hindi

इंस्टाग्राम एक अमेरिकन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसकी शुरुआत केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने वर्ष 2010 में की। बाद में उन्होंने इसे 2012 में एक बिलियन डॉलर में फेसबुक को बेच दिया ,हालांकि 2018 तक केबिन इंस्टाग्राम के सीईओ रहे पर 2018 के बाद केबिन ने भी इंस्टाग्राम से पूरी तरह किनारा कर लिया ।

Facts About Free Fire in Hindi 2022

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य
केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर

अब इंस्टाग्राम को पूरी तरह से फेसबुक ही रन कर रहा है और आज दुनिया भर में यह इतनी ज्यादा पॉपुलर साइट है कि दुनिया के 80 परसेंट लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट बने हुए हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे 27 Amazing Facts about Instagram in Hindi ( इंस्टाग्राम के बारे में 27 रोचक तथ्य ) ,अगर आप भी टेक्नोलॉजी से जुड़े मामलों पर इंटरेस्ट रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जो आपको कहीं नहीं मिलेंगे।

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

  • 1 – इंस्टाग्राम की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को हुई और पहले ही दिन इंस्टाग्राम से 25000 लोग जुड़ गए।
  • 2 – इंस्टाग्राम की स्थापना अमेरिका के रहने वाले केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर ने की।
  • 3 – 2011 में इंस्टाग्राम में मात्र 10 मिलियन यूजर थे,पर 2021 तक आते-आते 10 सालों में यह यूजर बढ़कर 1.6 बिलियन हो गए जोकि एक रिकॉर्ड है।
  • 4 – जब इंस्टाग्राम की शुरुआत की जा रही थी और उसका टेस्टिंग पीरियड चालू था तब उसका नाम इंस्टाग्राम नहीं बल्कि एक कोड नेम बर्बन रखा गया था।
  • 5 – इंस्टाग्राम का नाम दो अलग-अलग नामों से मिलकर बना है जिसमें इंस्टेंट कैमरा और टेलीग्राम का नाम शामिल है, इन शब्दों से इंस्टा और ग्राम बना और दोनों को मिलाकर बना इंस्टाग्राम
  • 6 – इंस्टाग्राम पर सबसे पहला पोस्ट इसके फाउंडर रहे केविन ने 16 जुलाई 2010 को किया था , उन्होंने अपने पालतू डॉग की फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी।
27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

  • 7 – इंस्टाग्राम में करोड़ों अकाउंट है और उनमे बहुत सारे अकाउंट फेक बने हुए हैं ,एक आंकड़ों के अनुसार इंस्टाग्राम में बनाए गए कुले अकाउंट में से 8 % अकाउंट फेक बनाए गए।
  • 8 – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पॉपुलर फूड की फोटो है पिज़्ज़ा इसके बाद जापान का सबसे पॉपुलर फ़ूड सुशी का नाम आता है।
  • 9 – इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी तक का सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बनाने वाला अकाउंट पुर्तगाल के फेमस खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है जिनकी कुल फॉलोअर्स की संख्या 30 मिलियन के भी पार चली गई है।
  • 10 – अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज का अकाउंट पहला अकाउंट था जिसने इंस्टाग्राम पर 100 मिलीयन फॉलोअर्स पूरे किए थे।
  • 11 – इंस्टाग्राम पर हार्ट इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इमोजी है।
  • 12 – फेसबुक के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इंस्टाग्राम , जहां पर लोग अपना अकाउंट लॉगइन करते हैं।
27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

  • 13 – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैसटैग हैं #love , #instagood , #me , #cute , #follow जोकि दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है।
  • 14 – इंस्टाग्राम एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें दुनिया के लगभग 95 परसेंट टॉप ब्रांड ने अपना अकाउंट बना रखा है और इस प्लेटफार्म के जरिए वह अपने ब्रांड का प्रमोशन करते हैं।
  • 15 – इंस्टाग्राम अमेरिका का बनाया हुआ सोशल मीडिया नेटवर्क है जो पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है।
  • 16 – इंस्टाग्राम पर डेली के 500 मिलियन से ज्यादा एक्टिव सब्सक्राइबर आते हैं।
  • 17 – इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूजर वो हैं जिनकी आयु 18 से 29 साल के बीच है।
  • 18 – इस प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा लाइक किए जाने वाला फोटो एक अंडे की है जिस पर 53 मिलियन से भी अधिक लाइक हैं।

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

What is NFT in Hindi । NFT क्या है आसान भाषा में

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य
  • 19 – 80% से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर पर्सनल अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं ,वहीं 20 परसेंट लोगों का अकाउंट क्रिएटर या बिजनेस अकाउंट है।
  • 20 – 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को एक बिलियन डॉलर में खरीद लिया था।
  • 21 – फेसबुक से पहले उसकी आधी कीमत में ट्विटर द्वारा इंस्टाग्राम को खरीदने का प्रस्ताव दिया गया था।
  • 22 – इंस्टाग्राम में हर दिन लगभग 70 मिलियन फोटो अपलोड किया जाता है और अभी तक इंस्टा पर 30 बिलियन से ज्यादा फोटो अपलोड किए जा चुके हैं।
  • 23 – इंस्टाग्राम को सबसे पहले प्ले स्टोर पर अपलोड ना करके आई स्टोर पर लॉन्च किया गया था।

27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

Shinchan की रुला देने वाली सच्ची कहानी। Real story of Shinchan life । shinchan last episode …

  • 24 – इंस्टाग्राम में 100 k फॉलोअर वाले इनफ्लुएंसर को अमेरिका में हर पोस्ट के लगभग $280 मिल जाता है जबकि इंडिया में 100 k फॉलोअर वाले अकाउंट एक पोस्ट करें करीब $100 ही मिल पाते हैं।
  • 25 – इंस्टाग्राम की कमाई का एक मुख्य जरिया एडवर्टाइजमेंट है , दुनिया भर में 1 मिलियन से ज्यादा एडवरटाइजर है जो हर दिन इंस्टाग्राम पर अपनी ऐड चलाते हैं।
  • 26 – इंस्टाग्राम पर इंडिया और एशिया को मिलाकर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट विराट कोहली का है जिनके 170 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर है और यह दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं जिनके अकाउंट में 170 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।
  • 27 – लोकप्रियता के मामले में इंस्टाग्राम पर शीर्ष पांच ब्रांड हैं, नेशनल जियोग्राफिक, नाइकी, विक्टोरिया सीक्रेट, 9 जीएजी और नाइके फुटबॉल हैं
27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 25 रोचक तथ्य

दोस्तों यह रहे 27 Amazing Facts about Instagram in Hindi | इंस्टाग्राम के बारे में 27 रोचक तथ्य , जो शुरुआत से लेकर अब तक के कुछ रोचक और उपयोगी फैक्ट हैं , आशा करते हैं आपको अब इंस्टाग्राम से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी instagram facts in hindi

यदि कुछ ऐसा इस आर्टिकल में ना लिखा हो जो आप जानते हो उसे आप कमेंट पर लिख कर बता सकते हैं यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

instagram facts in hindi

instagram facts in hindi

This Post Has 3 Comments

  1. Pranjol rabba

    1000

Leave a Reply